25 नव 2016
साधकों की समस्याओं के समाधान हेतु सहस्त्र रुद्राभिषेक और महायज्ञ का आरंभ
राम राम, मै अरुण
गुरुजी चाहते हैं कि हर साधक सिद्ध हो स्वस्थ हो क्षमतावान हो समृद्धिशाली हो और सुरक्षित हो। मगर समस्याओं की उलझन साधकों की राह में रोड़े अटका रही है। इसलिए गुरुजी ने साधकों को समस्याओं की उलझन से बाहर निकालने के लिए सहस्त्र रुद्राभिषेक श्रंखला और महायज्ञ श्रंखला का संकल्प दोहराया है । जल्दी ही संस्थान द्वारा इन्हें प्रारंभ कर दिया जाएगा।
सहस्त्र रुद्राभिषेक की श्रंखला में 1000 रुद्राभिषेक किए जाते हैं यदि कोई व्यक्तिगत रूप से ऐसा अनुष्ठान संपन्न कराता है तो प्रति रुद्राभिषेक 5000 के हिसाब से सहस्त्र रुद्राभिषेक श्रंखला पर अनुष्ठान का खर्च 5000000 रुपए तक अनुमानित होता है
इसी तरह महायज्ञ अनुष्ठान यदि व्यक्तिगत तौर पर कराया जाए तो उस पर साठ हजार से 1 लाख तक का खर्च अनुमानित होता है
इस सबसे अधिक महत्वपूर्ण है इन दिव्य अनुष्ठानों को संपन्न कराने वाले आचार्य। ऐसे अनुष्ठान के लिए सात्विक और आध्यात्मिक क्षमताओं से परिपूर्ण आचार्य और उनकी क्षमतावान टीम की जरूरत होती है आज के समय में यह उपलब्धता थोड़ी मुश्किल है।
जो साधक अपनी समस्या लिखकर संस्थान को भेजेंगे उनका अनुष्ठान संस्थान की तरफ से होने वाले सहस्त्र रुद्राभिषेक और महायज्ञ में शामिल किया जाएगा हमें पूरा विश्वास है कि साधकों को इस अनुष्ठान का भरपूर लाभ मिलेगा
साथ ही गुरुजी समस्याओं का व्यक्तिगत जवाब भी देंगे अपनी समस्याओं को भेजने के लिए साधकों को निर्धारित फॉर्मेट में अपनी बात भेजनी होगी जिसका सोशल मीडिया एडिसन जल्दी ही आपको उपलब्ध कराया जाएगा तब आप अपनी समस्या और कामनाएं हम तक पहुंचा दें आगे का काम हमारे अनुष्ठान और गुरुजी के सुझाव का है
हम जानते हैं कि सहस्त्र रुद्राभिषेक और महायज्ञ अनुष्ठान का खर्च उठा पाना सामान्य बात नहीं इसलिए साधकों पर इसका भार नहीं डाला जा रहा है हर अनुष्ठान में साधक सिर्फ ₹200 की पूजा सामग्री ही दे सकेंगे हर समस्या के लिए एक अनुष्ठान कराया जाएगा इसलिए समस्या भेजने वाले सभी साधकों से अनुरोध है कि वह हर समस्या के समाधान अनुष्ठान के लिए सिर्फ 200 रुपए ही भेजें
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है