सभी साथियों को शिवप्रिया का राम-राम,
मृत्युंजय योग परिवार की तरफ से आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनायें।
गुरूजी ने निर्देश दिया है कि इस दिवाली पर कोई भी साथी चाइनीज लाइट और चाइनीज पटाखों का उपयोग ना करें।
लक्ष्मी पूजा की विधि आप सब को भेजी जा रही है इस बार दीपावली पर सभी लोग इसी विधि से लक्ष्मी जी की पूजा करें। इसके साथ ही सभी साथी किन्हीं 4 गरीब परिवारों को 1 किलो खील खिलौना मिठाई और मोमबत्तियां दान करके उनके त्यौहार में सहायता करें।
आप सब की दिवाली शुभ हो समृद्धिकारी हो यही हमारी कामना है।
सभी साधकों को गुरु जी की तरफ से दीपावली की शुभकामनाएं और आशीर्वाद।