14 मई 16
गुरुवर की गहन साधना कल से
प्रणाम मै शिवांशु
कल से गुरुवर की गहन साधना शुरू हो रही है. दिल्ली आश्रम के आग्रह पर गुरुदेव ने दिल्ली में ही रहकर गहन साधना करना स्वीकार कर लिया है. गहन साधना के दौरान गुरुदेव कम से कम लोगों से मिलेंगे. उन्होंने लोगों से मिलने का समय दिन में 3 से 5 बजे के बीच तय किया है.
अन्य समय वे साधना ही करेंगे. बहुत जरूरी हुआ तो ही live प्रसारण के लिये चैनलों में जायेंगे.
उनकी गहन साधना दिन और रात मिलाकर लगभग 14 घण्टे रोज होगी. उनकी गहन साधना 15 जून तक चलेगी.
इस बीच वे जुलाई में होने वाले गुरु पूर्णिमा साधक सम्मलेन में आने वाले साधकों के लिये कुंडली प्रायोजन यन्त्र तैयार करके सिद्ध करेंगे. जिससे कुंडली जागरण हेतु साधकों पर सामूहिक शक्तिपात हो सके.