साधक अपना रुद्राक्ष साथ लेकर आएं.
प्रणाम मै शिवांशु
जी हाँ अपना भगवान बनकर अपना जीवन संवारने का दिन आ गया.
कल होगी अवचेतन साधना. जिसमें गुरुवर साधकों की अवचेतन शक्ति जगाकर उसका उपयोग सिखाएंगे.
शास्त्र और विज्ञान दोनों सहमत हैं कि जिसे अपने अवचेतन का उपयोग आ गया. उसने दुनिया जीतनी सीख ली.
साधना में साधक पीताम्बर पहनेंगे. जिनके पास संजीवनी रुद्राक्ष हैं वे साथ लेकर आएं. जिनके पास मोहनी रुद्राक्ष है वे भी साथ लेकर आएं. साधना के दौरान गुरुवर रुद्राक्ष को साधक की ऊर्जाओं से मैच कराकर जाग्रत करेंगे. साथ ही रुद्राक्ष से उनकी अवचेतन शक्ति को जोड़ेंगे.