गुरुदेव को आपका जीवन संवारने की राह दें…
प्रणाम मै शिवांशु
गुरुवर का आप सबके लिये आदेश..
आने वाले साल का संकल्प लें….
हर दिन एक गरीब को भोजन कराएंगे.
हर दिन किसी की अच्छाइयों की तारीफ करेंगे.
हर दिन किसी पेड़ को एक बाल्टी पानी देंगे.
हर महीने एक पेड़ लगाएं.
गुरुदेव का संकल्प…
जो लोग इस संकल्प को निभाएंगे उनके जीवन में दुःख न बचने देंगे.
एक बड़ी सच्चाई-
संकल्प निभाने वालों के लिये भगवान भी सदैव काम करने तो तैयार रहते हैं.
नये साल में मै इन्हें लेने और निभाने जा रहा हूँ. बल्कि मैंने तो प्रण किया है कि हर दिन जब तक किसी को खाना नही खिला लूँगा और एक पेड़ को पानी नही दे दूंगा, तब तक खुद पानी भी नही पिऊंगा.
मुझे याद है गुरुवर ने कई साल इस प्रण को निभाया था.
गुरुदेव द्वारा दिए संकल्प निभाकर मै उनके और करीब आ जाऊंगा.
क्या आप भी उनके और करीबी बनना चाहते हैं. कल तक फैसला कर लें. और कल रात 12 बजे से पहले भगवान शिव को साक्षी बनाकर संकल्प धारण कर लें.
आप लोकहित का संकल्प निभाएं और गुरुवर को अपने जीवन को संवारने की राह दें. साथ ही धन्यवाद भी!