गुप्त और रहस्यमयी सिद्धियों की जानकारी देने की अनुमित मिल गई.
राम राम मै शिवांशु
हमारी तरफ से आप सभी को नवरात्रि का उपहार.
गुप्त और रहस्यमयी सिद्धियों की जानकारी देने की अनुमित मिल गई.
इस विषय में मै काफी समय से गुरुवर से आग्रह कर रहा था.
अब उन्होंने अनिवार्य गोपनीयता भंग न करने की शर्त पर मुझे ग्रुप में एेसी साधनाओं की जानकारी देने की इजाजत दे दी है.
मै चाहता था कि सभी शिव साधक इन्हें जाने. इनकी बारीकियों से परिचित हों. अपने मन मस्तिष्क में दिव्य साधनाओं की तस्वीर साकार करें. भगवान शिव द्वारा स्थापित साधनाओं के ज्ञान से अपने अवचेतन मन को जाग्रत करें. सभी अपनी शक्तियों से रुबरु हों. ताकि सबके भीतर का उच्च साधक जाग्रत हो जाये. सब दिव्यता को जीवन में उतार सकें. सब सुखी जीवन की इस असरदार राह पर चलने लायक सक्षम बनें.
मगर इस राह पर चलते समय शक्तियों के दुरुहयोग का खतरा रहता है. अक्सर देखा जाता है कि हाथ में शक्ति आने के बाद लोग उसका दुरुपयोग कर बैठते हैं.
शायद इसीलिए गुरुदेव ने मुझे गुप्त साधना-रहस्य को सामूहिक रुप से प्रकाशित करने से रोक दिया था. मैने उन्हें मनाया और यकीन दिलाया कि ग्रुप में हमारे साथ जुड़े लोग न सिर्फ जिम्मेदार हैं बल्कि भगवान शिव के प्रति सभी का सम्पूर्ण समर्पण है. आपके प्रति भी सभी के मन में निष्ठा और मर्यादा है ही. एेसे में वे शक्तियों का दुरुपयोग करें, इससे पहले हजार बार सोचेंगे.
और… अंततः आज गुरुवर मान गये.
अब मै आप सभी को गुप्त साधनाओं के उन रहस्यों से परिचित कराउंगा जो सुनने में परीलोक की कथाओं जैसे लगते हैं. मगर हैं बिल्कुल सत्य. आप भी नियम संयम का पालन करके वे साधनाएं सिद्ध कर सकते हैं. इन सिद्धियों के लिये सिर्फ और सिर्फ एक सक्षम गुरु चाहिये होता है.
हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच गुरुदेव हैं. जो इनमें पूर्ण रुपेण सक्षम हैं. वे न सिर्फ इन सिद्धियों के लिये आपकी आंतरिक शक्तियों को जगा सकते हैं बल्कि देव साक्षात्कार भी करा देते हैं.
साधना रहस्य के दौरान आपमें से अधिकांश लोग कमेंट में लिखते थे कि वे तो एेसा कर ही नहीं सकते. ये सही नहीं है. भगवान शिव द्वारा हम सभी के लिये ये साधनाएं बनाई गई हैं. और सभी इन्हें कर सकते हैं.
मै जिन रहस्यों को आपके सामने रखुंगा, आपको उन्हें सिर्फ किस्से कहानियों की तरह पढ़ना नहीं है. बल्कि खुद के भीतर ये आत्म विश्वास स्थापित करना है कि इन्हें आप भी कर सकते हैं. जब करना चाहेंगे तो आपकी पात्रता सुनिश्चित करके गुरुदेव करा ही देंगे.