चैप्टर 13
संजीवनी शक्ति उपचार- सुख, समृद्धि, सुरक्षा का वरदान
संस्थापक एवं लेखक- एनर्जी गुरू राकेश आचार्या
एक सुपर हीलर में जो गुण अनिवार्य रूप से होने चाहिये, उन्हें मै लिख रहा हूँ. पढ़ें और तुरन्त अपनाएं. इनको अपनाकर ही सुपर हीलर बना जा सकता.
1. सकारात्मक बनें….
इससे हीलिंग पॉवर बढ़ती है. इसके लिये लोगों में अच्छाइयां देखें, उनकी कमियों पर कम से कम ध्यान दें.
2. रेसिप्टिवटी बढ़ाएं…
संजीवनी शक्ति को जो जितनी आसानी से ग्रहण कर सकता है वो उतना ही कुशल उपचारक होता है. इसके लिये जो जैसा है पहले उसे वैसे ही स्वीकारें. बाद में जरूरत के मुताबिक उसे बदलें.
3. तर्क न करें….
तर्क करने से अपनी एनर्जी दूषित हो जाती है. इसलिए अपनी बात मनवाने के लिये किसी से तर्क न करें.अपनी बात कहकर छोड़ दें. सच्चाई होगी तो उसे स्वीकारा ही जायेगा. गुरुदेव हमेशा कहते हैं जिस बात में दम होती है उसे मनवाने के लिये अपना दम नही लगाना पड़ता.
4. प्रकृति के नियमों का पालन करें…
महान संजीवनी से मन मुताबिक चमत्कारिक काम लेने के लिये प्रकृति के अनुकूल बने रहें. इससे संजीवनी शक्ति हमारी बातें आसानी से स्वीकार कर लेती है. इसके लिये आप सोने के समय ही सोएं, खाने के समय ही खाएं, सुबह औरों से थोडा जल्दी उठें, रोज कुछ समय पेड़ पौधों के बीच बिताएं, उनसे बातें करके अपने भीतर टेलेपैथी की पॉवर जगाएं, उन्हें रोज पानी दें.
5. मीठा बोलें….
ये बहुत जरूरी है. मीठा बोलना अपने आप में हीलिंग की एक मजबूत तकनीक है. इसे आज से ही अपनाएं. इसके लिये झूठ या सच के मुकाबले दूसरों के मन को सुकून देने वाली बातों को अधिक महत्व दें.
6. कठोरता छोड़ें….
अच्छे से जान लें कि कठोरता से संजीवनी शक्ति की दुश्मनी है. इसके चलते अच्छा उपचारक नही बना जा सकता. इसके लिये जैसा व्यवहार आप दूसरों से चाहते हैं वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करें.
7. सरल व् उदार बनें….
ये बहुत जरूरी है. एक उदार व्यक्ति ही कामयाब उपचारक बन सकता है. इसके लिये सबके भले की बात सोचें.
8. दान करते रहें…
दान से नकारात्मक ऊर्जाएं हमारे आभामण्डल से निकल जाती हैं. इसलिए खुद को समस्याओं से बचाये रखने के लिये दान लगातार करते रहें. जो लोग खुद को समस्याओं से बचाये रख सकते हैं वही सफलता पूर्वक दूसरों को मुसीबतों से बचा सकते हैं.
9. हल्का खाएं…
एक सफल सुपर हीलर को हमेशा हल्का भोजन करना चाहिए. हो सके तो दिन में सिर्फ एक बार या कम से कम भोजन करें. इससे संजीवनी शक्ति हीलर का पोषण स्वयम् करने लगती है. साथ ही हीलर की हीलिंग पॉवर बढ़ाती है. साथ ही संजीवनी शक्ति उपचारक के जीवन में हर तरह से आत्मनिर्भरता स्थापित करने के लिये भी सक्रिय हो जाती है. उनकी कामनाएं पूरी करती है.
10. ध्यान, योग और साधनाएं नियमित करें…
ये बहुत ही जरूरी है. इससे संजीवनी शक्ति का उपयोग मन माफिक करने की क्षमताएं निरन्तर बढ़ती हैं. अगर करते हैं तो अपनी पूजा पाठ भी नियमित करें. मगर वो संतुलित और सुचारू हो इसका ख्याल जरूर रखें.
11. माफ़ी देते रहें….
लोगों को माफ़ करने की दैवीय आदत डाल लें. ये बहुत जरूरी है. इससे कोई भी चूक या गलती हो जाये तो भी महान संजीवनी उपचारक को संरक्षण देती है. साथ ही उपचारक का तन मन प्रदूषित होने से बचा रहता है. मन के प्रदूषण से मुक्त व्यक्ति ही सुपर हीलर हो सकता है. इसके लिये हर व्यक्ति का आकलन उसकी क्षमताओं व् कर्म के मुताबिक करें. माफ़ करना सरल हो जायेगा.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.