मोहिनी रुद्राक्ष
व्यक्तित्व में आकर्षण के लिये मोहिनी रुद्राक्ष
किसी को आकर्षित करके अपने अनुकूल करने के लिए मोहिनी रुद्राक्ष में गजब की क्षमता होती है. 100 रुद्राक्ष में से तीन रुद्राक्ष में सम्मोहन की ओर जाएं होती है. उन्हें सिद्ध करके आकर्षण के लिए प्रोग्राम किया जाता है तब यह किसी भी व्यक्ति को साधक की तरफ आकर्षित करने में सक्षम हो जाते हैं.
लाइफ पार्टनर, बिजनेस पार्टनर, लव पार्टनर, उच्च पदाधिकारियों, सहयोगी को अपने फेवर में करने के लिए इसका व्यापक उपयोग होता है.
विधि: इसे हाथ में लेकर नीचे लिखे मंत्र का 10 मिनट जाप करें जब आपका काम हो जाए तो प्रयोग बंद कर दें.
मंत्र: ऊं नमो भगवते रुद्राय महाकाल द्रष्टाय …….अमुक ( जिसे मोहित करना है उसका नाम ) शीघ्र मोहन हुं फट् स्वाहा.
हेल्पलाइन: 9250500800
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना हो.
शिव शरणं