अग्नि और सामग्री के बिना यज्ञ की
आहुतियां देकर दुखों से मुक्ति
सभी साधकों को राम राम
मैं 7 व 8 जुलाई को मुम्बई में हूंगा,
कुंडली जागरण के क्रम में साधकों को
*बिना हवन अग्नि के यज्ञ आहुतियों की विधि सिखाऊंगा, जो साधक मुम्बई व आसपास के है वे औरिक यज्ञ में आमन्त्रित हैं,*
औरिक यज्ञ की आहुतियों से घर से, जीवन से सभी तरह की बाधाओं, रुकावटों, बीमारियों, भय, अभाव, दुखों को दूर किया जाता है।
इससे जीवन मे सुखों की स्थापना होती है।
आजकल यज्ञ सामग्री, घी, पूजा सामग्री में मिलावट के कारण हवन आदि का परिणाम नही मिल पाता, ऐसे में औरिक यज्ञ सर्वोत्तम है।
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है।