शिव वास से पता चलता है इस समय महादेव क्या कर रहे हैं

20620884_453533141700106_3562361930130757954_n.jpgसभी अपनों को राम राम
ऐसे अनुष्ठान जिन्हें स्वीकारना भगवान शिव की भक्ति विवशता होती है उनमें शिव वासदेखा जाना अनिवार्य होता है.
रुद्राभिषेक, शिवार्चन, महामृत्युंजय अनुष्ठान सहित शिव जी के कई अनुष्ठान अचूक होते हैं.
उनकी प्रार्थनायें और उर्जायें भगवान शिव तक पहुंचती ही हैं. इनके लिये पहले से पता करलें कि शिव जी उस समय क्या कर रहे हैं.
कहा जाता है भोलेनाथ अपने भक्तों की भक्ति से विवश होकर हर समय उनकी प्रार्थनायें पूरी करने में जुटे रहते थे. जिससे ब्रह्मांड के कामकाज प्रभावित होने लगे.
इसे ऐसे समझें जैसे कोई प्राइम मिनिस्टर हर दिन 24 घंटे जनसमस्यायें ही सुनता रहे तो राज काज नही चल सकता. उसके लिये भी समय देना जरूरी होता है.
देवताओं के समक्ष बड़े संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई. साथ ही शिव जी के परिवार के लोग उनका साथ पाने को तरसने लगे.
तब भगवान विष्णु ने शिव वास का नियम बनाया. ताकि भोलेनाथ को भक्तों की पुकार सुनने के साथ ही संसार का संचालन करने का भी समय मिल सके. साथ ही वे कुछ समय अपने परिवार को भी दे सकें.
शिव वास से पता चलता है कि उस समय भगवान शिव क्या कर रहे हैं. उनसे प्रार्थना का कौन सा समय उचित है.
नारद ऋषि द्वारा रचित शिव वास देखने का फार्मूला समझ लें. उसके अनुसार शिव वास का विचार करें.


जिस दिन रुद्राभिषेक या कोई भी विशेष शिव साधना करनी हो उस दिन की तिथि को 2 गुना कर दें. उसमें 5 जोड़ दें. उसके टोटल को 7 से डिवाइड करें.
उससे प्राप्त शेष शिव वास बताता है.
शेष 1,2,3 बचे तो शिव वास अनुकूल है. उसमें रुद्राभिषेक या शिव का कोई भी विशेष अनुष्ठान कर सकते हैं. शेष में 0, 4, 5, 6 बचे तो शिव वास प्रतिकूल है. उसमें रुद्राभिषेक या महामृत्युंजय प्रयोग या विषेश शिव अनुष्ठान न करें.


1 शेष आने का मतलब है भगवान शिव माता गौरी के साथ भक्तों के कल्याण का काम कररहे हैंइस समय की गई शिव साधना सुख समृद्धि जरूर देती है.


2 भगवान कैलाश पर विराजमान होकर आनंद में होते हैंइस समय की गई शिव साधनासे परिवार में हर तरह के सुख स्थापित होते हैं.


3 शेष आने का मतलब है भगवान शिव माता पार्वती के साथ नंदी पर सवार होकर लोगों का दुख दूर करने निकले हैंइस समय की गई शिव साधना से मनोकामनायें जरूर जरूर होती हैं.


0 शेष आने का मतलब है भगवान शमशान में विराजमान हैंइस समय की विशेष शिवसाधना मृत्यु या मृत्यु तुल्य कष्ट देने वाली बताई गई है.


4 शेष आने का मतलब है महादेव दूसरे देवी देवताओं की समस्या सुन रहे हैंइस समयकी विशेष शिव साधना दुख पैदा करने वाली बताई गई है.


5 शेष आने का मतलब है शिवशंकर माता पार्वती के साथ एकांत वास में हैंइस समय की विशेष शिव साधना संतान को पीड़ित करने वाली बताई गई है.


6 शेष आने का मतलब है भगवान शिव भोजन ग्रहण कर रहे हैंइस समय की विशेषशिव साधना रोग पैदा करने वाली बताई गई है.


तिथि की गणना शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक 1 से 30 तक करें.
– सोमवार, प्रदोष, शिवरात्रि पर शिव वास देखने की जरूरत नही होती.
– ज्योतिर्लिंग क्षेत्र में शिव वास देखने की जरूरत नही होती.
शिव जी की सामान्य पूजा अर्चना में शिव वास देखने की जरूरत नही होती.
-मानस पूजा में शिव वास देखने की जरूरत नही होती.
-जनहितार्थ की जाने वाली विशेष शिव साधनाओं में भी शिव वास की जरूरत नही होती.
शिव गुरू के समक्ष अपनी बात रखने के लिये कभी शिव वास की जरूरत नही होती.

सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
हर हर महादेव

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: