25 सितम्बर 2016
1 व 2 अक्टूबर को मुम्बई में शक्ति सम्मोहन
8 और 9 को दिल्ली आश्रम में होगा शक्ति सम्मोहन
राम राम, मै अरुण
इस बार मुम्बई और आस पास के लोगों के लिये देवी पर्व नवरात बहुत खास होने वाले हैं. गुरु जी मुम्बई आश्रम पबहुंच रहे हैं. वे 1 व 2 अक्टूबर को वहां नवरात की शुरूआत शक्ति सम्मोहन से कराएंगे. बहुत बार लोगों के पूजा पाठ व साधनायें फलित नही होंती. एेसे में देवाधिदेव महादेव द्वारा रचित विधि अनुसार शक्ति का सम्मोहन किया जाता है. जिससे देवी देवता अपने साधक के वशीभूत होकर खिंचे चले आते हैं.
इस नवरात की साधना लोगों के जीवन को सिद्धी, प्रसिद्धी और समृद्धी से भर ही दे. मां लक्ष्मी, मां दुर्गा, मां सरस्वती की शक्तियों भक्तों के जीवन में स्थापित हो ही जायें. उनकी भक्ती का फल मिल ही जाये. इसके लिये गुरु जी ने शक्ति सम्मोहन महासाधना की तैयारी कराई है. शक्ति सम्मोहन महासाधना के परिणाम मनोकूल हों, इसलिये गुरु जी मुम्बई वालों के लिये पहले और दूसरे दिन की साधना खुद अपने साथ कराएंगे. सभी साधक साधना में अपनी शक्ति सम्मोहन सिद्ध पोटली लेकर पहुंचें. जिन्होंने हमारे संस्थान में पोटली सिद्ध करने का आग्रह किया है उन्हें साधना स्थल पर गुरु जी खुद अपने हाथों से एनर्जी मैच कराकर शक्ति सम्मोहन पोटली देंगे.
मुम्बई और आस पास के जो साधक शक्ति सम्मोहन साधना में शामिल होना चाहते हैं. उनके पास पोटली होनी अनिवार्य है. जो खुद अपनी पोटली तैयार व सिद्ध करना चाहते हैं, उनके लिये सामग्री और विधि हम एर बार फिर से नीचे लिख रहे हैं.
जो साधक हमारे आश्रम से पोटली तैयार कराना व सिद्ध कराना चाहते हैं. उनकी सिद्ध पोटली सहित साधना की सहयोग राशि 5100/- है. आपके नाम से सिद्ध करने के लिये हमें पहले से ही आपका नाम, माता पिता, गोत्र का नाम चाहिये. इसके लिये 9999945010, 9810755370 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
दिल्ली आश्रम में आने वाले साधकों का शक्ति सम्मोहन भी फलीभूत हो, इसके लिये गुरु जी 8 और 9 अक्टूबर को अपने साथ बैठकर साधना कराएंगे. उसी समय साधकों की उर्जा चेक करके देखें कि नवरात भर उनके द्वारा की गई देवी साधना फलित हो रही है या नही. अगर किसी में साधना फलित होने की उर्जा की कमी मिली तो उसे शक्ति सम्मोहन साधना के जरिये उर्जित करेंगे. दिल्ली आश्रम में आने वाले साधक भी अपनी शक्ति सम्मोहन पोटली जरूर साथ लायें. बिना शक्ति सम्मोहन पोटली के साधना कक्ष में प्रवेश नही मिल सकेगा.
जो खुद अपनी पोटली तैयार व सिद्ध करना चाहते हैं, उनके लिये सामग्री और विधि हम एर बार फिर से नीचे लिख रहे हैं.
शक्ति सम्मोहन पोटली की सामग्री और सिद्ध करने की विधि…
1- सीता सुपारी
2. कमलगट्टा
3- भोज पत्र
4- चावल
5- गोमती चक्र
पोटली सिद्धि साबर मन्त्र- देव सम्मोहन हेतु-
ॐ नमो रुद्राय नमः. अनाथाय बल-वीर्य-पराक्रम प्रभव कपट-कपाट-कीट मार-मार हन-हन पथ स्वाहा.
मन्त्र जप संख्या–
सवा लाख
सवा लाख जाप के बाद इसी मंत्र से आहुतियां दें. फिर यज्ञ की भस्म को भोज पत्र में लपेटकर पोटली में रखें. उसके बाद ही शक्ति सम्मोहन हेतु पोटली की प्रोग्रामिंग करें.
इससे आपके लिये शक्ति का सम्मोहन अवश्य होगा.
विशेष ध्यान रखें कि अगर परिवार में कई लोग साधनायें करें तो सबके लिये अलग अलग पोटली सिद्ध करें.
आपका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.