
सभी को राम राम
मुम्बई में शिवप्रिया दीदी के सानिग्ध में 10 सितम्बर 19 को ऋण मोचन गणपति साधना का आयोजन होगा. जिसमें शिवप्रिया दीदी साधकों के लिये ऋण मोचन गणपति एनर्जी बैग सिद्ध करेंगी.
मृत्युंजय योग परिवार इस दिव्य साधना में सभी साधकों को सहृदय आमंत्रित करता है.
गणपति भगवान की विघ्नहर्ता और ऋणहर्ता के रूप में विशेष मान्यता है.
गौरी पुत्र के रूप में वे भक्तों को जन्मों से चले आ रहे ऋण दोष से मुक्त क देते हैं.
गौरी नंदन गणपति बप्पा की उर्जाओं का आवाह्न करके सिद्ध किये गए ऋण मोचन गणपति एनर्जी बैग बड़े ही राहत कारी साबित होते हैं.
जहां उनकी स्थापना होती है वहां भगवान गणेश जी की पत्नियों ऋद्धि सिद्धि का भी वास सुनिश्चित होता है.
मुम्बई आश्रम में साधक ऋण हर्ता गणपति साधना करेंगे.
उसी समय शिवप्रिया दीदी ऋण मोचन गणपति एनर्जी बैग साधकों की एनर्जी से मैच करेंगी.
हमारी कामना है कि सभी साधकों पर गणपति गणनायक भगवान गणेश की कृपा हो. सभी साधक सम्पन्न बनें, सुखी बनें.।
गणपति साधना हेल्पलाइन- 7666261111 पूजा पाटिल
शिव शरणं.