कुंडली जागरण रुद्राक्ष

kundali rudये बड़ा ही चमत्कारिक होता है। सात मुखी या उससे अधिक मुख वाले रुद्राक्षों में से 2 प्रतिशत रुद्राक्षों में कुंडली जागरण की प्राकृतिक क्षमता होती है। एसे रुद्राक्षों को ढूंढ़ कर रुद्राक्ष सिद्धी अनुष्ठान से जाग्रत किया जाता है। फिर जाग्रत रुद्राक्ष को साधक की एनर्जी से मैच कराया जाता है। इसे ही कुंडली जागरण रुद्राक्ष कहा जाता है। एेसे एक रुद्राक्ष को तैयार होने में 20 से 25 हजार तक का खर्च आता है। जब इन्हें सामूहिक रूप से तैयार किया जाता है, खर्च कम हो जाता है। सामूहिक सिद्धी अनुष्ठान में प्रति रुद्राक्ष लगभग 2100/- का खर्च आता है।
अगर आपके पास कुंडली जागरण रुद्राक्ष है तो उसे लेकर गुरु जी से मिलें। वे उसकी एनर्जी को आपकी एनर्जी से जोड़कर महासाधना करने योग्य बना देंगे।
यदि आप कुंडली जागरण रुद्राक्ष हमारे संस्थान से प्राप्त करना चाहें तो 9999945010 पर सम्पर्क कर लीजिये।

Leave a comment