
राम राम जी
कल 3 दिन की अप्सरा साधना पूर्ण हुई। सभी साधक अपना अभी का फोटो भेजें।
जैसे ही सभी साधकों की ऊर्जाएं अप्सरा साक्षात्कार के योग्य हो जाएंगी वैसे ही अप्सरा साधना का अगला चरण आरम्भ किया जाएगा।
उसके मुहूर्त की डेट एक हफ्ते पहले बता दी जाएगी।
तब तक सभी साधक अप्सरा चंद्र ज्योत्सना को दूध या खोया से बनी किसी मिठाई का रोज भोग लगाएं। यदि किसी वजह से मिठाई उपलब्ध न हो तो मिश्री या चीनी का भोग लगाएं।
अप्सरा सिद्धि यन्त्र को सामने रखकर उसी के समक्ष भोग लगाएं।
भोग लगाने के बाद 11 बार अप्सरा सिद्धि मन्त्र पढ़ें जिससे आपने साधना पूरी की।
1- यन्त्र चौकी से हटाकर घर के मंदिर में रख सकते हैं।
2- भोग कभी भी लगा सकते हैं।
साधना के अगले चरण तक रोज लगाना है।
3- उस प्रसाद को खुद ग्रहण करें। बचे तो दूसरों को दें।