
सभी अपनों को राम राम
ब्रह्मांड इन दिनों लोगों की बिगड़ी बनाने वाली उर्जाओं से अच्छादित हैं. प्राकृतिक उर्जायें मूलाधार, सहस्रार चक्र को उपचारित कर रही हैं. जिससे उलझनें सुलझेंगी. रुकावटें हटेंगी. बदहाली हटेगी. फाइनेंसियल पोजीशन सुधरेगी.
सभी साधक इसका लाभ उठायें.
ब्रह्मांडीय सुधार के लाभ से यदि कोई वंचित रहता है तो निश्चित रूप से वह आलोचनाओं या काली उर्जाओं का शिकार है. खुद को आलोचनाओं से बचायें. ब्लैक मैजिक लगता है तो पंचदेवों की सहायता प्राप्त करें.
अच्छी उर्जाओं का भरपूर लाभ मिल सके इसके लिये साधक 9 दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. पाठ सूर्वोदय के तुरंत बाद करना है. हर दिन 9 पाठ करने हैं. 9 दिन में 81 पाठ पूरे होंगे.
हनुमान चालीसा की उर्जायें मूलाधार चक्र को सपोट करती हैं. उसे सक्रिय करती हैं. सूर्वोदय की उर्जायें मणिपुर और सहस्रार चक्र को सक्रिय करती हैं.
महिला पुरुष सभी इसका लाभ उठा सकते हैं.
खुश रहिये, मुस्कराते रहिये.
*शिव शरणं*