खुश रहिये Yoga camp

happy2 .jpg
सभी को राम राम
सुखी जीवन, यही हमारे जीवन का लक्षय है. आज जीवन तनाव में ही बीता जा रहा है. युवा पीढ़ी डिप्रेशन का शिकार हो रही है. बच्चे चिड़चिड़े होते जा रहे है.

*शिव गुरु से सुखी जीवन की कामना कैसे करें ?*
जीवन की सभी समस्याओं को शिव गुरु के चरणों मे समर्पित कर दिया जाए तो जीवन सुखी हो ही जाता है.
10 फरवरी को शिव प्रिया जी दिल्ली आश्रम में साधकों को अपनी सभी समस्याओं को शिव गुरु के चरणों मे समर्पित करना और शिव गुरु से सुखी जीवन की कामना करना सिखाएगी.
10 फरवरी को खुश रहिये कैम्प में आप सभी का स्वागत है. नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें.
Helpline:- 9999945010

सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
शिव शरणं

Leave a comment