नये साल की खुशनुमा शुरूआत के लिये केशर का तिलक करें

49010287_383634179072338_8825356953677987840_n.jpg

सभी अपनों को राम राम
सभी साधकों को आने वाले साल की शुभकामनायें.
नया वर्ष की खुशनुमा शुरुआत हो इसके लिये अपने आज्ञा चक्र को बैलेंस कर लें. आज्ञा चक्र के लिये कल सुबह 8 बजे से पहले माथे पर केशर का तिलक लगायें. 
1 जनवरी को सूर्य 15 डिग्री पार कर चुके होते हैं. सूर्य का यह मध्यांतर शुभता को धारण करने के लिये उत्तम होता है. सुबह 7 से 8 बजे के बीच इस दिन सूर्य की उर्जा आभामंडल पर स्रजनात्मक प्रभाव डालती है. उस दौरान माथे पर केशर का तिलक लगा हो तो आज्ञा चक्र की सभी पंखुड़ियां रचनात्मक हो जाती हैं. केशर का तिलक आज्ञा चक्र पर सुनहरी उर्जा आकर्षित कर लेता है. सुनहरी उर्जा आज्ञा चक्र और उसके जरिये सभी चक्रों का पुनर्जनन करने में सक्षम होती है. इसे देवतुल्य माना गया है.
साल की शुरूआत उत्तम आज्ञा चक्र के साथ हो तो निश्चय ही वह साल भाग्योदयकारी बन जाता है.
आप सब इसका लाभ उठायें.
पुनश्च आगामी वर्ष की शुभकामनायें.
*शिव शरणं*

Leave a comment