संजीवनी उपचारक दिवस: अंक संजीवनी की लॉन्चिंग

सभी को राम राम

कल दिल्ली आश्रम में गुरुजी के जन्मोत्सव को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. गुरुजी के निर्देश पर साधना समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज जैन जी के नेतृत्व में निगम प्राथमिक विद्यालय, शकूरपुर गांव में जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, बिस्किट और चिप्स वितरित किए गए. गुरु मां ने अपने हाथों से बच्चों को सारी सामग्रियों से बने हुए किट दिए. वहां मौजूद बच्चों में से एक बच्चे के पेरेंट्स इस दुनिया में नहीं है, जब यह बात गुरु मां को पता चली है तो गुरु मां ने उस बच्ची को गोद ले लिया उसके संपूर्ण खर्चो की जिम्मेदारी गुरु मा ने अपने हाथों में ले ली.
साधना टीम के सदस्यों ने मिलकर गुरु जी को उपहार स्वरूप ₹51000 का चेक दिया. जिसमें ₹100000 अपनी तरफ से और मिला कर गुरु जी ने केरल बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए ₹150,000 का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिया.

मृत्युंजय योग द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए ऑलरेडी मेडिकल कैंप चलाए जा रहे हैं. जो अगले 6 महीने तक जारी रहेंगे. जिसका अनुमानित खर्चा ₹100000 महीना है.

साधको के अनुरोध पर आश्रम में गुरु जी ने केक काटकर संजीवनी उपचारक दिवस का शुभारंभ किया. और वहां मौजूद सभी साधकों को अपना आशीर्वाद दिया.

कल संजीवनी उपचार दिवस के उपलक्ष में गुरु जी ने अंक संजीवनी विद्या की पहली बुक भी जारी की. साथ ही गुरु जी ने कल आए हुए साधकों को अंक संजीवनी का पहला चरण सिखाया. एनर्जी गुरुजी द्वारा रचित अंक संजीवनी विज्ञान संजीवनी उपचार का एक बहुत ही सरल तरीका है. गुरुजी ने एक लंबी रिसर्च करके अंक संजीवनी विद्या को इतना सरल बना दिया है कि इसे कोई भी और कभी भी कर सकता है. इसके परिणाम अचूक हैं गुरु जी ने बताया जो लोग अंक संजीवनी का उपयोग करेंगे उनके जीवन में चमत्कार ही चमत्कार होंगे. सभी अंक संजीवनी उपचार जल्द ही चमत्कारी पुरूष सिद्ध होंगे. अंक संजीवनी उपचारक अपना और दूसरों का जीवन संवारने में सक्षम होगा. पहले चरण में गुरु जी ने अंक संजीवनी का लाभ अपने जीवन में पाने का तरीका सिखाया. दूसरे चरण में गुरु जी अंक संजीवनी के जरिए अपना और दूसरों का भविष्य जानने का तरीका सिखाएंगे.


जो भी साधक अंक संजीवनी सीखना चाहते हैं. उनके लिए खुशखबरी है.

22 और 23 सितंबर को दिल्ली आश्रम

29 और 30 सितंबर को मुंबई आश्रम

दिल्ली आश्रम में शिवप्रिया जी निशुल्क अंक संजीवनी सिखाएंगी. मुंबई आश्रम में गुरु जी साधकों को अंक संजीवनी सिखाएंगे. तो आप सभी तैयार हो जाइए अपना और दूसरों का भविष्य बदलने के लिए.

सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.

Leave a comment