अच्छे बदलाव का लाभ उठायें, तेजस्वी बनने की बेला आ गई

39467192_1647279252049504_6069881738165747712_nसभी अपनों को राम राम
ब्रह्मांड की उर्जाओं में कुछ बेहतरीन बदलाव शुरू हुए हैं. जो अध्यात्म में विश्वास रखने वालों को तेजस्वी बनाएंगे. सम्पन्न बनाएंगे. प्रभावशाली बनाएंगे. मुझे विश्वास है महासाधना करने वाला हर साधक इसका पात्र बनेगा.
लगभग 28 दिन तक ये बदलाव प्रभावी रहेगें. जिसमें लोगों के मणिपुर चक्र में सकारात्मक बदलाव दिखेगा. एेसा बदवलाव जो रुके काम पूरे करा देता है, जो रुका धन प्राप्त कराता है. जो तेजस्वी बनाता है. जो यशस्वी बनाता है. जो लोगों का जीवन आसान कर देता है.
इसका पूरा लाभ मिले इसलिये अगले 28 दिन तक गुस्सा और आलोचना से बचें. यही वो चीजें हैं जो मणिपुर चक्र में हो रहे सकारात्मक पिरवर्तन में रोड़े अटकाएंगी. जो इनसे बच गया वह साल भर तक सम्पन्नता और सम्मान का सुख उठाएगा.
*जो लोग महासाधना करते हैं वे महासाधना के दौरान रोज अपने दाहिनी तरफ छोड़ा गुड़ रखें. 14 घंटे के भीतर उसे कहीं चीटियों के लिये डाल दें*
मुझे विश्वास है आप सब इस समय का लाभ जरूर उठा लेंगे.
पिछले कुछ दिनों से यदि किसी के रिश्ते बिगड़ रहे हैं, पार्टनर, लाइफ पार्टनर या तव पार्टनर से बार बार खटपट हो रही है तो घबराये नहीं. थोड़ा दही किसी मंदिर या गुरूद्वारे में दान कर दें. दो हफ्ते का टाइम गड़बड़ाया है ठीक हो जाएगा.
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है

Leave a comment