रोज सुबह मिट्टी का तिलक करें

सभी अपनों को राम राम
ब्रह्मांडीय उर्जाओं में कुछ परिवर्तन हो रहे हैं. जिसका कई लोगों पर प्रतिकूल असर दिखेगा.
यदि बेवजह नुकसान होने लगें, बार बार खुद को बीमार महसूस करें, कमजोर महसूस करें, आर्थिक दबाव बढ़ने लगे, अपयश की नौबत दिखने लगे या जिससे प्रेम करते हैं उसकी बेरुखी बढ़ने लगे तो इस वक्त अपनी उर्जाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. 
क्योंकि ब्रह्मांडीय परिवर्तन मूलाधार, स्वाधिष्ठान, मणिपुर और आज्ञा चक्र पर विपरीत असर डालेगा. इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिये….
नमक के पानी से रोज नहायें.
सुबह उठते ही मिट्टी का तिलक करें.
गाय को शहद लगाकर रोटी खिलायें.
जो लोग महासाधना करते हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं. महासाधना के समय अपने पास थोड़ा गुड़ रखें, बाद में उसे चीटियों को डाल दिया करें.
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.

Leave a comment