अपनी बन्द आंखे खोलकर भगवान शिव ने उच्च साधकों को यक्षिणी सिद्धि सौंपी

31166729_1496557147121716_9068497661088392657_n

 

सभी अपनों को राम राम

हरिद्वार आश्रम में यक्षिणी साधकों द्वारा स्थापित इसी मूर्ति में भगवान शिव ने आंखें खोलकर साधकों को उनकी यक्षिणी सिद्ध हो जाने के प्रमाण दिए। इसी मूर्ति में शिव गुरु ने देवी यक्षिणी को अपने भीतर उतार कर दिखाया। 
*27 उच्च साधकों में से सिर्फ एक के समक्ष भगवान शिव ने अपनी आंखें नही खोलीं।*
उनको मई में दोबारा यक्षिणी साधना कराई जाएगी।
सभी साधकों को मेरी शुभकामनाएं, उनको मेरा निर्देश है कि देवी यक्षिणी से प्राप्त होने वाली सम्पति सुख से जरूरत मंदों की सेवा जरूर करते रहें।

Leave a comment