मुख्यमंत्री योगी जी ने एनर्जी गुरूजी को सम्मानित किया

राम राम, मै अरुण
कल 20 दिसम्बर 2017 का दिन हम सबके लिये बड़े गर्व का दिन रहा. कल रात लखनऊ में U.P. के C.M. एवं सिद्ध संत योगी आदित्यनाथ ने हमारे गुरू जी राकेश आचार्या जी को एनर्जी गुरू के रूप में लोगों की अग्रणी सेवा करने के लिये सम्मानित किया.
गुरू जी के सम्मान समारोह के अवसर पर उत्तराखंड के C.M. त्रिवेंद्र रावत जी, प्रदेश के कई प्रमुख मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिध और बड़े अधिकारी उपस्थित थे. समारोह में प्रदेश के उद्य़ोग जगत की कई बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया. बाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी भी पहुंचे.
जी टी के प्रमुख सुभाष चंद्रा, जी न्यूज यू.पी. के सम्पादक सहित प्रदेश के तमाम वरिष्ठ पत्रकार के समक्ष सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ. समारोह लखनऊ के ताज होटल में आयोजित किया गया था. आयोजन जी न्यूज की तरफ से किया गया. समारोह की शुरूआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दीप जलाकर जी न्यूज के नये चैनल Zee UP Uttarakhand का शुभारम्भ कराया. कार्यक्रम का जी टी ग्रुप के विभिन्न चैनलों पर लाइव प्रसारण हुआ.
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये योग गुरू बाबा रामदेव भी समारोह से जुड़े. उन्होंने जी टी वी ग्रुप को आयोजन की शुभकामनायें दीं.
मृत्युंजय योग परिवार यू.पी. के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, राज्यसभा सदस्य एवं जी टी वी ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा सहित आयोजन में शामिल सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद देता है. हम आयोजन और नये चैनल के लांच के लिये जी.टी.वी. परिवार को शुभकामनायें और धन्यवाद देते हैं.
इस बारे में गुरूजी ने कहा एक सिद्ध संत के हाथों सम्मान से वे प्रशन्न हैं.
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.

Leave a comment