
राम राम, मै अरूण
पितर पक्ष. पितरों के मोक्ष का महीना. जो लोग कालसर्प दोष, पितृ दोष, मंगल दोष सहित कुंडली के किसी भी ऋण-दोष से प्रभावित हैं. वे अपने पितरों का मोक्ष सुनिश्चित करें.
गुरू जी ने महासाधना के दौरान पितरों को मोक्ष प्रदान करने की सरल किन्तु अति प्रभावशाली विधि बता रखी है. जिसे लाखों लोग अपना रहे हैं. शिव गुरू की कृपा से उनके पितरों को मोक्ष जरूर मिलेगा.
यदि किसी वजह से कोई साधक महासाधना के दौरान पतर मोक्ष का अनुष्ठान नही कर पा रहा है तो भी निराश न हों.
पितर पक्ष की अमावस्या के दिन गुरू जी साधकों के पितरों के मोक्ष हेतु सामूहिक औरिक अनुष्ठान कराएंगे. एेसे लोग इस अनुष्ठान का लाभ उठाकर अपने पितरों को मोक्ष सुनिश्चित करा सकते हैं. औरिक अनुष्ठान में गुरू जी साधकों के पितरों की एनर्जी को लिंक करके उनके लिये तर्पण, पिंडदान. मोक्ष यज्ञ का आयोजन कराएंगे.
जो साधक अपने पितरों के लिये इसे अपनाना चाहते हैं वे अपना नाम, माता-पिता का नाम, गोत्र, कुलदेव और ईष्टदेव की जानकारी 9999945010 पर तुरंत वाट्सअप करें.
पितृ मोक्ष अनुष्ठान हेल्पलाइन-9999945010