दिल्ली आश्रम में जन्माष्टमी के लिये साधकों ने समृद्धि एनर्जी बैग सिद्ध किये

20664963_456279411425479_828103899181068024_n.jpg

राम राम, मै अरुण
दिल्ली आश्रम में आज साधकों ने अपने समृद्धि एनर्जी बैग सिद्ध किये. कल फरीदाबाद आश्रम में गुरू जी साधकों को एनर्जी बैग सिद्ध करना सिखाएंगे.
समृद्धि एनर्जी बैग सिद्ध करने के लिये गुरु जी ने साधकों को
क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः
मंत्र दिया. दरिद्रता का नाश करके अखंड समृद्धि स्थापित करने वाले इस मंत्र को जपने की विधि बताकर गुरु जी ने साधकों द्वारा तैयार एनर्जी बैग में मंत्र की शक्तियां स्थापित कराईं. इससे पहले गुरु जी ने शक्तिपात करके साधकों की उर्जा मंत्र की उर्जा के साथ जोड़ा. मंत्र को साधकों की कुंडली सहित रोम रोम में स्थापित किया. साथ ही साधकों के रोम छिद्रों को इस मंत्र का जाप करने के लिये प्रोग्राम किया.
ताकि जब साधक इस मंत्र का जाप करें तो उनके रोम छिद्रों से भी जप उच्चारित हो. इस तरह से ये साधक इस मंत्र को अब जब भी जपेंगे तब उनके द्वारा एक बार में 32 लाख से अधिक जप होंगे. क्योंकि रोम छिद्रों की संख्या 32 लाख होती है.
साथ ही गुरु जी ने साधकों बताया कि जन्माष्टमी तक किस तरह रोज जाप करके एनर्जी बैग में स्थापित समृद्धि की उर्जाओं की कनेक्टेविटी बनाये रखें. ताकि एनर्जी बैग से साधकों के परिवारजनों को भी लाभ मिले.
साधकों को जन्माष्टमी पर किस तरह साधना सम्पूर्ण करके समृद्धि एनर्जी बैग स्थापित करना है, इसका विधान गुरू जी ने समझाया.
कल फरीदाबाद आश्रम में पहुंचने वाले साधकों को समृद्धि एनर्जी बैग सिद्ध कराए जाएंगे
जो लोग किसी कारण अपने एनर्जी बैग खुद सिद्ध करके स्थापित नही कर सकते.
वे भी इसका लाभ उठा सकेंगे.
उनके लिये गुरुजी आश्रम में समृद्धि सिद्धी साधना सम्पन्न कराएंगे. वे
आश्रम से अपना सिद्ध समृद्धि बैग तैयार कराने के लिये 9999945010 सम्पर्क कर सकते हैं.

Leave a comment