सावन अंतिम सोमवार पर दिल्ली व लखनऊ आश्रम में शिवार्चन
राम राम
भगवान शिव का प्रिय मास सावन. भगवान शिव से सुख समृद्धि पाने का दिन सावन का सोमवार.
साधकों की मनोकामनाये पूरी कराने के लिये 7 अगस्त 17 को सावन के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर दिल्ली के साथ लखनऊ आश्रम में गुरू जी के निर्देशानुसार सिद्ध शिव सहस्त्र नाम से शिवार्चन का आयोजन किया जा रहा है.
शिवार्चन समस्याओ से मुक्ति का अति प्रभावशाली अनुष्ठान है.
भगवान विष्णु भी समस्या से उबरने के लिये शिवार्चन का सहारा लेते हैं.
शिवार्चन सूखे मेवा से किया जाएगा. बादाम, पिस्ता, काजू, किसमिस, चिरौंजी, छोटी इलायची आदि सामग्री का उपयोग किया जाएगा.
जो साधक उसमें हिस्सा लेना चाहें वे अपनी सामग्री साथ लेकर सुबह 10 बजे तक आ जायें.
जो भी सामग्री लायें उसकी गिनती 1100 से अधिक हो. ताकि कम न पड़े.
नुकसान रोकने के लिये- बादाम
समृद्धि के लिये- काजू
सुखों के लिये- पिस्ता
रिश्तों की मिठास के लिये- किसमिस
बीमारी से मुक्ति के लिये-चिरौंजी
यश-कीर्ति के लिये- छोटी इलाइची
आने से पहले8318993924 (लखनऊ) या 9999945010 पर काल करके अपना स्थान अवश्य सुनिश्चित करा लें.
……. टीम मृत्युंजय योग