घर में रखे एक से अधिक यंत्र-ताबीज तत्काल हटा दें.
सभी को राम राम
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घर में कई तरह के यंत्र स्थापित कर लेते हैं.
इसी तरह कुछ लोग गले में या हाथों में एक साथ कई यंत्र धारण कर लेते हैं.
ये गलत हैं.
जिन्होंने अपने घर या कार्यस्थल में एक से अधिक यंत्र रखें हैं वे कुछ बातों पर गौर करें.
1. क्या अस्थिरता बढ़ी है.
2. क्या बेवजह अचानक आने वाली परेशानियां बढ़ी हैं.
3. क्या आर्थिक दबाव बढा है.
4. क्या तनाव बढ़ा है.
5. क्या छिपे हुए शत्रु बढ़े हैं.
6. क्या अपनों ने पराओं जैसे व्यवहार की कोशिश की है.
7. क्या शरीर की क्षमतायें प्रभावित हुई हैं.
90 प्रतिशत मामलों एेसा ही हुआ होता है. आपके साथ भी यदि एेसा है तो घर/आफिस में स्थापित या शरीर पर पहने यंत्रों की संख्या परेशान कर रही है.
इसका कारण…
हर यंत्र अपने आप में सक्षम एवं पूर्ण होता है. उसकी उर्जायें (दैवीव शक्ति/ दैवीय आशीर्वाद या जो भी नाम देना चाहें) पूरे घर में फैलकर सकारात्मकता स्थापित करती हैं. हर यंत्र की उर्जा का रंग, घनत्व, आवृत्ति अलग होती है. कई रंगों, घनत्व, आवृत्तियों की उर्जायें मिल जायें तो दूषित हो जाती हैं.
दूषित उर्जायें सदैव विनाश ही करती हैं.
इसे एेसे समझें जैसे घी, तेल, मक्खन, शहद, दही, पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, डामर, सीमेंट, पेंट सबको एक साथ मिला दिया गया हो. ये सारी चीजें अपने आप में प्रभावशाली और जरूरत ही हैं. मगर इन्हें एक साथ मिला देने पर तैयार हुआ मिक्चर क्या परिणाम देगा अंदाजा नही लगा सकते.
कुछ मामलों में थोड़े समय के लिये एक साथ कई यंत्रों से काम लिया जाता है. मगर एेसे में देखना जरूरी होता है कि उन यंत्रों की उर्जा एक दूसरे को दूषित तो नही कर रहीं.
एक ही सीट, फोटो या किसी भी चीज पर बने या छपे एक से अधिक यंत्र भी इसी तरह की मिलावटी एनर्जी देते हैं.
इसी तरह शरीर पर धारण एक से अधिक यंत्र भी दुष्परिणाम पैदा करते हैं.
एेसेे ही लोगों द्वारा एक साथ पहने गये कई तरह के रत्न भी अधिकांश मामलों में नुकसान ही करते हैं.
घर के मंदिर में फोटो मूर्तियों के ढेर, कई तरह के यंत्र, शरीर पर कई तरह के ताबीज और एक साथ कई तरह के रत्न धारण करना. ये इस बात का प्रमाण हैं कि व्यक्ति का समय बहुत खराब चल रहा है.
जब तक इससे नही बचा जाएगा तब तक समय की मार से नही बचा जा सकता.
अतिरिक्त देव मूर्तियों, फोटो, यंत्रों, ताबीजों को तत्काल प्रवाहित कर देना चाहिये.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.