घरेलू हिंसा और पारिवारिक कलह से बचने के लिये महासाधना के दौरान सरल उपाय करने की विधि
जिन घरों में पति पत्नी के बीच मतभेद रहते हैं.
बात बात पर झगड़े होते हैं
एक दूसरे को समझना तो दूर सुनना भी नही चाहते
*एेसे घरों में सुख नही टिकता*
*लक्ष्मी नही आना चाहती*
*उन्नति नही टिकती*
इस सबके बावजूद लोग आपसी कलह रोक नही पाते.
उनका इगो टकराता रहता है.
क्योंकि उनका मणिपुर चक्र और अनीहत चक्र बिगड़ा होता है.
वे नकारात्मक बातों से जल्दी जल्दी प्रभावित होते रहते हैं.
महासाधना से इसे सरलता से रोका जाना सम्भव है
इसके लिये महासाधना के दौरान हल्दी की दो साबुत गांठें किसी बर्तन में पास रखें.
इससे महासाधना के समय आभामंडल की ऊपरी पर्त में सुनहरी उर्जा फैल जाती है.
जो अपने 10 मिनट में नारंगी उर्जा का सुरक्षा कवच बना देती है.
ये सुरक्षा कवच दूसरे लोगों की तरफ से आने वाली नकारात्मक उर्जाओं को रोक देता है.
जिससे कलह की उर्जायें कम होती जाती हैं.
अब जब देवत्व साधना शुरू हो चुकी है तो वे सभी साधक इस प्रयोग को अपनायें जिनके पास देवत्व जागरण रुद्राक्ष पहुंच चुका है.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है