Career Test

16388081_365722107147877_7421452745767426006_n.jpg

क्या एेसा लगता है कि आपके कैरियर में उतार चढ़ाव बना रहता है
क्या एेसा लगता है कि आपको अपनी योग्यता दिखाने का मौका नही मिल रहा है
क्या एेसा लगता है कि आप अपनी क्षमता का उपयोग नही कर पा रहे हैं
क्या एेसा लगता है कि आपको योग्यता व क्षमता के मुताबिक सफलता नही मिलती
क्या एेसा लगता है कि आपकी प्रतिभा को नजरअंदाज किया जा रहा है
क्या एेसा लगता है कि जो आप डिजर्व करते हैं वो नही मिल पा रहा है
क्या एेसा लगता है कि बैकग्राउंड का सपोट न होने के कारण आप पिछड़ जाते हैं
क्या एेसा लगता है कि आपके किये काम का क्रेडिट आपको नही मिलता हैं
क्या एेसा लगता है कि कुछ लोग आपको आगे नही बढ़ने देना चाहते
क्या एेसा लगता है कि सोर्स-सिफरिश न होने के कारण आपको जाब नही मिलती
क्या एेसा लगता है कि आपके परिवार वाले आपके कैरियर में रुकावट बन रहे हैं
अगर आपके मन मस्तिष्क में इनमें से किसी सवाल का अस्तित्व है. तो अपनी एनर्जी तत्काल चेक करें. और पता लगायें कि अब तक कैरियर की बुलंदियां क्यों नही मिल पायीं. और कैसे मिलेंगी.
इसके लिये नीचे दिया लिंक क्लिक करके एप डाउन लोड करें और अपने साथ ही दूसरों की भी एनर्जी चेक करते रहें.

Check Your Energy App

Leave a comment