मकर संक्रांति आज सभी लोग खिचड़ी का दान जरूर करें. 

sankrantiसभी अपनों को राम राम
सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें.
आज सभी लोग खिचड़ी का दान जरूर करें.
इसमें संक्रांति यानी सूर्य ग्रह के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश के कारण उर्जायें के बदलाव का दुष्प्रभाव रूक जाता है. जब सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं तो पूरे ब्रह्मांड की उर्जाओं में बदलाव होता है. खास तौर से सूर्य शनि की राशि (मकर) में जाते हैं तो हानिकारक उर्जायें उत्सर्जित होती हैं.
अन्नदान से ये हानिकारक उर्जायें आभामंडल से निकल जाती हैं. खिचड़ी में मौजूद काले उड़द शनि की मकर राशि की उर्जाओं को अपने साथ लेकर आभामंडल से बाहर जाते हैं. चावल मन में बेचैनी उत्पन्न करने वाली उर्जाओं का निष्कासन करते हैं.
………
कुलदीप, दक्ष और आकाश आप तीनों को जन्मदिन की शुभकामनायें.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.

Leave a comment