समृद्धि साधनाः चलो चलें समृद्धि की ओर…..

लाभः
1. कुबेर दोष से मुक्ति
2. ऋण दोष से मुक्ति
3. दारिद्र दोष से मुक्ति
4. जीवन में कुबेर सुख की स्थापना
5. जीवन में लक्ष्मी सुख की स्थापना


994717_944622785629478_2170151486818785439_n.jpg
विशेष-
साथ दिये चित्र में ध्यान से देखें माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर देवों के देव महादेव की समृद्धि साधना के प्रभाव से उनसे धन प्राप्त कर रहे हैं. एेसे ही आपको भी धन-समृद्धी से पूर्ण रहना होगा.
पूर्व जन्मों की श्रापित उर्जाओं या इस जन्म की कृत्य उर्जाओं के कारण कुछ लोगों के जीवन में कुबेर दोष लग जाता है. जिसके कारण उनके पास या तो धन आता ही नहीं है या रुकता ही नहीं है.
उनके कमाये धन का फायदा अक्सर दूसरे लोग उठाते हैं. उनका अधिकांश धन ब्याज चुकाने, इलाज कराने, मुकदमें लड़ने व अन्य तरह के अवांछित खर्चों में चला जाता है.
कुबेर दोष से मुक्त होने के लिये भगवान शिव की समृद्धि साधना अत्यधिक प्रभावशाली है. इसे एनर्जी के आधार पर चक्रों और कुण्डली को माध्यम बनाकर किया जाये तो चमत्कारिक नतीजे मिलते हैं.
एनर्जी गुरु श्री राकेश आचार्या जी 17 जनवरी 2016 को एनर्जी के आधार पर समृद्धि साधना करा रहे हैं.
आप भी आमंत्रित हैं.
प्रवेश निःशुल्क है.
जगह की कमी के कारण रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
रजिस्ट्रेशन पहले आयें पहले पायें के आधार पर होगा.
समृद्धि साधना के समय सभी साधक पीताम्बर धारण करेंगे.
साथ ही ऊं. नमः शिवाय के 108 चक्रों से निर्मित सिद्ध अपना समृद्धि यंत्र साथ लेकर बैठेंगे. अतः अनुरोध है कि पीताम्बर और अपना समृद्धी यंत्र अपने साथ लेकर आयें. इनके बिना यह दिव्य सिद्धी प्राप्त नही की जा सकती.
धन-समृद्धी का सुख साधक जीवन में निर्विघ्न रुप से उठा सकें इसके लिए गुरुदेव मृत्युंजय यंत्र या संजीवनी रुद्राक्ष की प्रोग्रामिंग भी करेंगे. अतः सभी साधक सिद्ध किया हुआ अपना मृत्युंजय यंत्र या संजीवनी रुद्राक्ष भी साथ लेकर आयें.
दोनों यंत्र, संजीवनी रुद्राक्ष और पीताम्बर आप बाजार में कहीं से भी अपनी सुविधानुसार प्राप्त कर लें. मृत्युंजय यंत्र व संजीवनी रुद्राक्ष में से किसी एक को ही लाना है.
यदि इन्हें हमारे आश्रम से लेना चाहेंगें तो कम से कम 3 दिन पहले अपना, अपने माता-पिता का और अपने गोत्र का नाम लिखवा दें. ताकि निर्धारित समय के भीतर आपकी उर्जाों के मुताबिक उन्हें सिद्ध करके तैयार किया जा सके.
रजिस्ट्रेशन के लिए आप 8377919461 पर अरुण जी से बात कर सकते हैं.

तो अब, चलो चलें समृद्धि की ओर……
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.

 

Leave a comment