राम राम मै अरुण
गुरुदेव कहते हैं शिव चर्चा से अपने भीतर के शिव का जागरण होता है. और जिसके भीतर के शिव का जागरण हो गया, समझो वो जीत गया. जीत गया सभी मुसीबतों से, सभी दुखों से, सभी परेशानियों से, सभी अभावों से, सभी दुविधाओं से, सभी असुविधाओं से.
तो क्या तैयार हैं इस जीत के लिये.
क्या आप तैयार हैं अपनों को जिताने के लिये.
क्या आप तैयार हैं सैकड़ों, हजारों लोगों की जीत के हीरो बनने के लिये.
हां तो एक कदम आगे बढ़ें और शिव चर्चा को विश्व व्यापी बनाने की पहल करें. गुरुदेव बताते हैं कि जो लोग दूसरों को शिव चर्चा के लिये प्रेरित करते हैं वे कई गुना अधिक पुण्य फल के अधिकारी होते हैं. क्योंकि उनके द्वारा प्रेरित लोग जब शिव चर्चा में शामिल होते हैं तो उसका फल प्रेरित करने वाले को भी लगातार मिलता रहता है.
ये एक एेसा खजाना है जो लगातार बढ़ता है. आप जिसे प्रेरित करेंगे, उनके द्वारा जब आगे लोगों को प्रेरित किया जाएगा, तो उनके नेक कर्मों से भी आपको फल मिलेगा. भले ही आपको शिवचर्चा का टाइम न मिल पा रहा हो. तब भी आप द्वारा प्रेरित लोगों द्वारा की गई शिव चर्चा का फल आपके हिस्से में आता ही रहेगा.
इससे आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे कि जीवन में किसी भी पूजा पाठ, अनुष्ठान, उपाय का वैसा फल नहीं मिला जैसा इस प्रक्रिया से मिलने लगेगा.
शिव चर्चा करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसके लिये दूसरों को प्रेरित करना. गुरुदेव ने इसका सरल माध्यम दे दिया है. लोगों को शिवचर्चा के लिये प्रेरित करने के लिये अब किसी के पास जाकर कुछ कहने की जरुरत नहीं.
बस यहीं फेसबुक पर आप अपने साथ जुड़े फेसबुक की फ्रेंड्स लिस्ट में जुड़े लोगों को ग्रुप में जोड़ दें.
इसके लिये हम इसी समय आप सभी को लोगों को ग्रुप में शामिल करने के लिये एडमिन एप्रूवल पावर दे रहे हैं. अब ये ग्रुप आपका है. इसे विश्व व्यापी बनाकर शिव चर्चा से दूसरों को भी फायदा पहुंचाने की जिम्मेदारी आप शानदार निभायेंगे हमें एेसा विश्वास सदैव है.
इसका तरीका बहुत सरल है. ग्रुप में देखिये ऊपर या नीचे कहीं Add members का आप्सन दिख रहा है. उसे क्लिक करेंगे तो सामने आपके प्रेंड्स की लिस्ट खुल जाएगी.उसमें जिनके नाम को क्तिक करेंगे वे ग्रुप में जुड़ जाएंगे. फिर उन्हें एप्रूव करने का आप्सन आएगा. उसकी एडमिन पावर आपको मै अभी दे रहा हूं. जिसका प्रयोग करके आप उन्हें खुद एप्रूव कर दें. वे शिव चर्चा में शामिल हो जाएंगे. बस आपके पुण्य फल का अकाउंट हो गया शुरू.
आपकी सुविधा के लिये हम नीचे इस क्रिया का एक स्क्रीन शाट भेज रहे हैं, उससे भी समझ सकते हैं. या हमसे भी पूछ सकते हैं.
तो अभी से लग जाइये शिव काज में और सरल रास्ता तैयार कर लीजिये अपने भीतर के शिव को जगाने का.
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.
शिव चर्चा
शिव चर्चा