शिव चर्चा को विश्व व्यापी बनाने के लिये: शिव चर्चा ग्रुप

राम राम,
मै अरुण.
गुरु जी की अनुमित से मैने और मेरे सहयोगियों ने शिव चर्चा को विश्व व्यापी बनाने के लिये * शिव चर्चा* ग्रुप क्रिएट किया है. जिसमें हम शिव चर्चा करेंगे. जानेंगे शिव की शक्तियों को और जगायेंगे अपने भीतर के शिव को.
हमें विश्वास है कि आप इस ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर शिव चर्चा को विश्व व्यापी बना ही देंगे. ग्रुप को ज्वाइन करने या दूसरों को जोड़ने का अधिकार आपके पास है. उसमें हमारे एप्रूअल की जरुरत नहीं.
आप सब नीचे दिये लिंक को क्लिक करके शिव चर्चा को तत्काल ज्वाइन करें. एेसी इच्छा गुरु जी ने व्यक्त की है. ताकि आपको अपने अध्यात्मिक ज्ञान को जाहिर करने और बढ़ाने की आजादी मिले.
www.facebook.com/groups/shivcharcha/
कुछ खास बातें….
1. ये ग्रुप आपका अपना है. इसमें आप खुद कितने ही लोगों को जोड़ सकते हैं. हमें विश्वास है कि आप जिन्हें जोड़ेंगे वे आपके स्तर के अच्छे लोग ही होंगे.
2. ग्रुप में आप अपनी हर तरह की राय रख सकते हैं. हमें विश्वास है कि आपकी सभी राय मर्यादा के अनुकूल होंगी और किसी को ठेस नहीं पहुंचाएंगी.
3. ग्रुप में हम चर्चा तो करेंगे मगर तर्क नहीं करेंगे. चर्चा से ज्ञान बढ़ता है, जबकि तर्क से एनर्जी खराब होती है.
4. गुरु जी चाहते हैं कि सभी मेम्बरों को ग्रुप में चर्चा की खुली छूट दी जाये. हमने एेसा ही किया है. मगर ग्रुप में अश्लील सामग्री की पोस्ट रोकने के लिये हम सदस्यों की पोस्ट की स्क्रीनिंग करेंगे. स्क्रीनिंग के बाद आप द्वारा पोस्ट सामग्री कुछ ही समय के भीतर ग्रुप में रिलीज कर दी जाएगी.

Leave a comment