टेलीपैथी साधना….

download (1).jpgराम राम मै शिवांशु
गुरुदेव इन दिनों लखनऊ में हैं. मै उनसे टेलीपैथी के अगले चैप्टर सीख रहा हूँ. बड़े ही जादुई और चमत्कारिक अनुभव हो रहे हैं.
जिन्हें सिर्फ इस राह पर चलकर ही जाना जा सकता है.
नजदीकी अनुभवों से पता चल रहा है कि वास्तव में वो दुनिया कितनी चमत्कृत कर देने वाली है. ऐसी अनुभूति जिसके बारे में मै कल्पना भी नही कर सकता था. इन दिनों मै वहां के सुख उठा रहा हूँ.
गुरुदेव को करोड़ों करोड़ धन्यवाद!
मुझे पता चला कि गुरुदेव ने पिछले दिनों दिल्ली आश्रम के लोगों को बिना भोजन किये स्वस्थ रहते हुए जिन्दा रहने की साधना शुरू करा दी है. दिल्ली आश्रम के साधकों को मेरी शुभकामनायें.
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.

Leave a comment