मुम्बई में लक्ष्मी सम्मोहन साधना 18 को, Fb पर Live

राम राम, मै अरुण

मुम्बई के साधकों लिये गुरु जी ने आगामी 18 फरवरी 18 को लक्ष्मी सम्मोहन साधना कराने की सहमति दे दी है.
मुम्बई और आस पास के जो साधक किसी वजह से लखनऊ नही पहुंच पायें उन्होंने मुम्बई में लक्ष्मी सम्मोहन साधना कराने का अनुरोध लगातार कर रखा है. उनके प्रबल अनुरोध पर गुरू जी ने सहमति दे दी है. 18 फरवरी को मुम्बई आश्रम में लक्ष्मी सम्मोहन साधना का आयोजन होगा.
जो साधक 11 फरवरी को लखनऊ की लक्ष्मी सम्मोहन साधना में नही पहुंच सके थे, वे मुम्बई आश्रम में आकर कर सकते हैं. गुरू जी ने फिलहाल सीमित साधकों को ही इसकी अनुमति दी है. जिनको अनुमति मिले वे अपने लिये लक्ष्मी बूटी तत्काल आरक्षित करा लें. लत्क्ष्मी सम्मोहन लक्ष्मी बूटी से ही होगा. 
हेल्पलाइन- 9999945010  

Leave a comment