महासंकट मोचन अनुष्ठान आरम्भ

प्रणाम मै शिवांशु,
हनुमान जयंती की सभी साधकों, भक्तों को शुभकामनायें.
दिल्ली आश्रम में इस अवसर पर महा संकट मोचन अनुष्ठान शुरू हो चुका है.
इस बीच हमारे पास जो सूचना है उसके मुताबिक गुरुदेव द्वारा कराये जा रहे इस अनुष्ठान में दुनिया भर में अब तक 1500 से अधिक शिव साधक संकट मोचन अनुष्ठान में शामिल हो चुके हैं. वे अपने अपने स्थान पर साधना कर रहे हैं.
उन्होंने फेसबुक, ई मेल, whatsapp, blog, tweeter के जरिये अपने शामिल होने की सूचना भेजी है. शाम 4 बजे तक कई हजार लोगों के महा संकट मोचन अनुष्ठान में शामिल हो जाने की सम्भावना है.
गुरुवर सभी साधकों को अनुष्ठान की पूर्ण ऊर्जाएं प्राप्त हों इसके लिये, स्वयं साधनारत हैं.
जय श्री हनुमान.

Leave a comment