सिद्ध शिव यंत्र की प्रयोग विधि

आपको शिव यंत्र सावन में सिद्ध करके भेजे गए हैं। इसमें ब्रह्मांड की उर्जाओं के साथ कनेक्टिविटी बनाई गई है। इसकी स्थापना की गई है। यह शिव यंत्र आपको तीन हिस्सों में मिल रहा है। एक नीले रंग का मिल रहा है जो आपको घर में स्थापित कर लेना है। उसके साथ दो छोटे आकार के हैं जो आपको अपनी जेब में रखना है। जैसे एक परिवार में पति-पत्नी होते हैं इसलिए दो दिए गए हैं। जो एक पति और एक पत्नी रख ले। 

शिव यंत्र को इसलिए भी सिद्ध किया गया है कि आप उसके द्वारा शक्तिपात कर सके और उसके द्वारा संजीवनी उपचार कर सके। यह बहुत ही प्रभावशाली है। संजीवनी उपचार की हम बात करें तो रुद्राक्ष के साथ उससे भी ज्यादा प्रभावशाली संजीवनी उपचार शिव यंत्र के साथ होगा। बस आप शिव यंत्र के सामने बैठ जाइए। क्योंकि उसमें ब्रह्मांड की ऊर्जाओं की स्थापना की गई है और कनेक्टिविटी बनाई गई है। इसलिए यह ज्यादा प्रभावशाली है। 

एक शिव यंत्र जो नीले और बड़े आकार का है उसको घर में लगा देना है। जो देखने में सुंदर है। बाकी जो दो शिव यंत्र हैं। उसमें से एक जिस व्यक्ति के साथ कनेक्ट किया गया है। उसी व्यक्ति को अपनी जेब में या पर्स में रखना है। दूसरा उसके ब्लड रिलेशन में कोई भी रख सकता है। ऐसा नहीं है कि एक बार किसी और ने दूसरे दिन किसी और ने रख लिया। 

जो व्यक्ति पहली बार उसे अपने पास रखेगा उसी की  एनर्जी से कनेक्ट हो जाएगा और यह दोनों ही यंत्र का प्रयोग संजीवनी उपचार में ,संजीवनी सिंचन में, शक्तिपात में कर सकते हैं, शिव सिद्धि के लिए उसका उपयोग कर सकते हैं, लक्ष्मी के आकर्षण के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। करना सिर्फ इतना है कि आपको नीले वाले यंत्र के पास बैठ जाना है। अगर आपके कमरे में लगा है या मंदिर में रखा है। आपके पास होना चाहिए। जिससे आप उसे देख सके। देखने के लिए आपको उठकर न जाने पड़े। इस तरह से आप वहां बैठ जाइए। 

प्रयोग-

पहले भगवान शिव से बोलिए- 

हे मेरे गुरुदेव देवाधिदेव महादेव आपको मेरा प्रणाम है। आपको साक्षी बनाकर मैं सिद्ध शिव यंत्र के समक्ष बैठकर संजीवनी उपचार या शक्तिपात संपन्न कर रहा हूं या शिव सिद्धि साधना या लक्ष्मी सुख अपने जीवन में स्थापित करने हेतु लक्ष्मी का आकर्षण कर रहा हूं। इसके लिए मुझे अनुमति प्रदान करें। सफलता हेतु दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें। आपका धन्यवाद है। 

अब आप नीले वाले सिद्ध शिव यंत्र की तरफ देखेंगे और बोलेंगे-

हे दिव्य सिद्ध यंत्र आपको मेरा प्रणाम है। आप मेरे लिए सिद्ध किए गए हैं। आप मेरी भावनाओं से जुड़ जाइए। हमेशा जुड़े रहिए। मेरी भावनाओं के अनुरूप मेरे द्वारा संपन्न किए जा रहे हैं ऊर्जा अनुष्ठान को औरिक सहायता ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं की सहायता प्रदान करें। शिव शक्ति प्रदान करें और इसे सफल बनाएं। सुरक्षा प्रदान करें। आपका धन्यवाद है। 

उसके बाद आप जो भी करना चाह रहे हैं। जैसे संजीवनी उपचार करना चाह रहे, शक्तिपात करना चाह रहे हैं तो वह कर लीजिए। सामूहिक शक्ति पात करना चाहते हैं तो कर लीजिए और शिव शक्ति की साधना करना चाह रहे हैं तो वह भी कर सकते हैं। महालक्ष्मी की सिद्धि के लिए उसमें ब्रह्मांड की विशेष ऊर्जाओं को इन्वॉल्व किया गया है तो आप उसमें भी सहायता मांगे। और आप जो भी साधना करना चाह रहे हैं। उसको कर लीजिए। 

अब जो शिव यंत्र जेब में पड़ा हुआ है। उसका उपयोग

आप इस तरह से कर सकते हैं। जैसे कहीं भी अचानक से दूसरों पर शक्तिपात करनी पड़े हैं या सामूहिक शक्ति पात करना पड़े, संजीवनी उपचार करना पड़े या संजीवनी उपचार करना पड़े या आप कहीं गए हैं और शिव सिद्धि साधना घर से बाहर करना चाह रहे हैं। तब आप जेब में रखा हुआ शिव यंत्र सामने रखेंगे और उससे कहेंगे कि मैं संजीवनी उपचार करने जा रहा हूं। उसमे मेरी सहायता करिए और ब्रह्मांड की सक्षम ऊर्जाएं प्रदान करिए। यह बहुत जबरदस्त काम करेगा।

अब आपको एक चीज और करना है। मान लीजिए कि आप किसी से मिलने के लिए गए हैं और आप चाहते हो कि सब आपके अनुकूल हो जाए और आपकी हर बात माने। आपका काम करें तो आप जाने से पहले उस शिव यंत्र को हाथ में ले लीजिए और व्यक्ति की तरफ देखते हुए उस व्यक्ति का नाम, पद और पता बोलते हुए कहिए कि मैं इनसे मिलने जा रहा हूं। जैसे ही मैं उसके पास पहुँचूँ। वैसे ही आप उस व्यक्ति के आज्ञा चक्र को मेरे आज्ञा चक्र से जोड़ दीजिए और उसे मेरे अनुकूल कर दीजिए। वह मेरे अनुकूल हो और मेरी सारी बातें माने। आप देखेंगे कि आपका काम वहां पर बड़े आसानी से हो गया है। 

ऐसे किसी भी काम की सफलता के लिए आप जा रहे हैं तो शिव यंत्र को बोलकर जाइए। जो आपकी जेब में रखा हुआ है। उससे बोलिए कि आप मेरी सहायता करिए। मेरीsss सफलता के लिए ब्रह्मांडी ऊर्जाएं  प्रदान करिए। फिर आप उस काम में लग जाइए। तो आप देखेंगे कि आपको सफलताएं मिलने लगी हैं। इस तरह से किसी भी काम में अगर आप कहीं भी जा रहे हैं। उस शिव यंत्र से अगर आप नहीं भी कुछ बोलोगे। सिर्फ आप शिव यंत्र के बारे में ध्यान कर लेंगे कि हम इस काम से जा रहे हैं। हमारा काम होना चाहिए। इसके लिए आप मुझे सक्षम ब्रह्मांडीय ऊर्जाएं प्रदान करिए। ऐसा कहकर आप चले जाइए। तो भी वह आपके लिए काम करेगा क्योंकि वह आपके लिए सिद्ध किया गया है।

_________________________________