शिव मुट्ठी से शिव सिद्धि

शिव मुट्ठी से शिव सिद्धि पाएं

सावन में भगवान शिव को पूजने की बहुत सटीक और प्रभावशाली विधि है। इसका बहुत जल्दी प्रभाव दिखाई पड़ता है। 

शिव मुट्ठी के चमत्कारिक उपाय–

सावन के हर सोमवार इस प्रयोग को करना चाहिए। जिसमें हर सोमवार आपको शिव मन्दिर में जाना है। उपाय करने के बाद शिव जी से रिश्ता मजबूत करने के लिए मन से यह मंत्र जाप करें। मुट्ठी एक ही होनी चाहिए। उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

ऊं नमः शिवाय शुभम कुरू शिवाय नमः ऊं

1-पहला सोमवार 

भगवान शिव से कहें-

हे मेरे गुरुदेव देवाधिदेव महादेव आपको मेरा प्रणाम है। आपको साक्षी बनाकर मैं सावन के सोमवार के शुभ अवसर पर मैं शिव मुट्ठी अर्पित कर रहा हूँ। स्वीकार करें, साकार करें। 

जल चढ़ाकर एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दीजिए। चावल से धन और कर्ज संबंधी समस्याएं बहुत तेजी से मिटने लगती हैं। क्योंकि धन के स्रोत इसके साथ ही मन की बेचैनी और तनाव समाप्त होते हैं। आप देखेंगे कि परिस्थितियाँ अनुकूल होने लग गई। 

2-दूसरा सोमवार

भगवान शिव से कहें-

हे मेरे गुरुदेव देवाधिदेव महादेव आपको मेरा प्रणाम है। आपको साक्षी बनाकर मैं सावन के सोमवार के शुभ अवसर पर मैं शिव मुट्ठी अर्पित कर रहा हूँ। स्वीकार करें, साकार करें। मुझे सांसारिक सुख प्रदान करें। वैवहिक सुख, संतान सुख प्रदान करें और इस संसार में जिस उद्देश्य से मेरा जन्म हुआ है। उस उद्देश्य को पूरा करने हेतु मुझे सक्षम बनाऐं। फिर 5 मिनट मंत्र जाप कर लें। 

जल चढ़ाकर एक मुट्ठी गेहूँ शिवलिंग पर अर्पित कर दीजिए। इससे संसार के सारे सुख प्राप्त होते हैं। 

3-तीसरा सोमवार

भगवान शिव से कहें-

हे मेरे गुरुदेव देवाधिदेव महादेव आपको मेरा प्रणाम है। आपको साक्षी बनाकर मैं सावन के सोमवार के शुभ अवसर पर मैं शिव मुट्ठी अर्पित कर रहा हूँ। स्वीकार करें, साकार करें।  

जल चढ़ाकर एक मुट्ठी तिल शिवलिंग पर अर्पित कर दीजिए। इससे गृह कलेश, दुश्मनी और बीमारियों का निराकरण होता है। काले तिल कुंडली के छठे भाव को प्रभावित करते हैं। यह भाव बीमारी और शत्रुता कलेश का है। इस पर नियंत्रण हो जाता है। 

4-चौथा सोमवार

भगवान शिव से कहें-

हे मेरे गुरुदेव देवाधिदेव महादेव आपको मेरा प्रणाम है। आपको साक्षी बनाकर मैं सावन के सोमवार के शुभ अवसर पर मैं शिव मुट्ठी अर्पित कर रहा हूँ। स्वीकार करें, साकार करें।  

जल चढ़ाकर एक मुट्ठी अरहर की दाल शिवलिंग पर अर्पित कर दीजिए। फिर बैठकर 5 मिनट मंत्र जाप कर लीजिए। 

लेकिन जब बाजार में दाल खरीदने जाओगे तो लाल केसरी ले लीजिएगा। जो अरहर दाल जैसी दिखती है। इसकी ऊर्जाएं गजब होती हैं। इसको अर्पित करने से ऐश्वर्य और सुख समृद्धि बहुत आती है। सारे कर्ज खतम हो जाते हैं। यह बहुत ही प्रभावशाली है। 

5- पांचवा सोमवार– 

भगवान शिव से कहें-

हे मेरे गुरुदेव देवाधिदेव महादेव आपको मेरा प्रणाम है। आपको साक्षी बनाकर मैं सावन के सोमवार के शुभ अवसर पर मैं शिव मुट्ठी अर्पित कर रहा हूँ। स्वीकार करें, साकार करें।  

जल चढ़ाकर एक मुट्ठी सत्तू शिवलिंग पर अर्पित कर दीजिए। फिर बैठकर 5 मिनट मंत्र जाप कर लीजिए। 

इससे आपके जीवन का सर्वांगीण विकास को रोकता है। रुकावटें, कलह, दुश्मनी, समस्याएं, कर्ज, धनाभाव को हटा करके जीवन को उत्थान की तरफ ले जाता है। ताकि आप मोक्ष तक पहुँच पाए। 

__________________________________