ज्योतिष संजीवनी वर्कशॉप: जीवन बदलने का अचूक विज्ञान

23 नवंबर 2025,

  • ग्रहों की मार ।
  • नक्षत्रों की पीड़ा ।
  • ब्रह्मांड की बिगड़ी ऊर्जाएं ।
  • मार्केश और मारक ग्रहों का खतरा ।
  • मृत्यु तुल्य पीड़ा और विनाश का भय ।
  • धन, बल, प्रतिष्ठा पर अदृश्य ऊर्जाओं का हमला ।
  • बिखरते रिश्ते, उजड़ते परिवार, भटकती पीढ़ियां ।
    ये वे परिस्थितियां हैं जिन्हें समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो सब नष्ट भ्रष्ट सा हो जाता है। जीवन बेकार सा लगने लगता है। खुशियां पराई हो जाती हैं।
    इन्हें कंट्रोल करना कठिन नहीं। बस करने का सही विज्ञान पता होना चाहिए़।
    ज्योतिष संजीवनी विज्ञान ऐसा ही है। इसके उपयोग से सीधे आभामंडल, ऊर्जा चक्रों, पंचतत्वों को व्यवस्थित करके बिगड़ी परिस्थितियों को नियंत्रित करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं।
    इसे सभी कर सकते हैं। आप भी। अपने साथ दूसरों का भी जीवन बदल सकते हैं।

वर्कशॉप रजिस्ट्रेशन लिंक….
https://pay.webfront.in/#/merchantinfo/mrityunjay-yog-foundation/8340


वर्कशॉप के विषय

  1. कुंडली के ग्रहों को डिकोड करना
  2. जीवन भर की समस्याओं का पता लगाना
  3. आज चल रही प्रॉब्लम्स का पता लगाना और उनके सटीक समाधान देना
  4. संजीवनी शक्ति से ग्रह – नक्षत्र पीड़ा का निवारण
  5. फोटो या कागज पर लिखे नाम से घर बैठे सभी गृहों के समाधान
  6. आभामंडल, उर्जा चक्रों को बिगाड़ने वाली ग्रह नक्षत्रों की ऊर्जाओं को ठीक करके जीवन बदलने का सटीक विज्ञान
  7. पंचतत्वों की कमजोर ऊर्जाओं को मजबूत बनाने का ऊर्जा विज्ञान
  8. धन, बल, प्रतिष्ठा, परिवार, भाग्य बिगाड़ने वाली ऊर्जाओं का संजीवनी उपचार
  9. तन, मन, धन के सुखों और सफलता के लिए ग्रहों की ऊर्जाओं का उपयोग
  10. दूसरों के भी जीवन को बदलने वाली संजीवनी उर्जा का प्रयोग।

ज्योतिष संजीवनी वर्कशॉप
हेल्पलाइन: 9999945010