Mrityunjay yog Foundation trust
12A- AAETM5664J25LK01
PAN No. – AAETM5664J
TAN No.- LKNM08666A


Net Banking
SBI Account
Mrityunjay Yog Foundation
(Current account)
AC. NO.- 35915911198
IFSC code- SBIN0009019
PNB Account
Mrityunjay Yog Foundation
(Saving account)
AC NO- 4140001100000287
IFSC code- PUNB0414000
ICICI Account
Mrityunjay Yog Foundation
(Saving account)
AC NO- 126001003365
IFSC code- ICIC0001260
Disclaimer: आपसे विनम्र निवेदन है कि आत्म संतुष्टि के लिये हमें किसी भी तरह का अंशदान देने से पहले आप हमारे संस्थान, हमारी सेवाओं, नियमों को भलीभांति जान समझ लें. पूर्ण संतुष्टि के बाद ही अपना अंशदान दें. कृपया अपना सिर्फ मृत्युंजय योग फाउंडेशन के अकाउंट में ही भेजें. यदि नगद अंशदान दे रहे हैं तो उसकी अधिकृत रसीद अवश्य प्राप्त कर लें. बिना रसीद किसी को भी अंशदान बिल्कुल न दें. लोक हित हेतु स्वैच्छिक अंशदान के लिये हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
यह आध्यात्मिक, ऊर्जा-समर्थन सेवा है। गंभीर शारीरिक, मानसिक समस्याओं के लिए प्रमाणित डॉक्टर से परामर्श अनिवार्य है।
- संस्थान द्वारा महासाधना का आयोजन प्रतिदिन 2 बार किया जाता है. जिसमें देश विदेश असंख्य साधक घर बैठे ही ध्यान योग करके अपनी उर्जाओं को सकारात्मक बना रहे हैं.
- संस्थान द्वारा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, जरूरतमंदों के इलाज, जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था पर नियमित कार्य किया जा रहा है.
- ध्यान, योग, साधना, अनुष्ठान, उर्जा उपचार, संजीवनी अनुष्ठान, औरिक अनुष्ठान, यज्ञ, रुद्राभिषेक आदि का अनवरत आयोजन होता रहता है. शास्त्र कहते हैं कि उपरोक्त अध्यात्मिक क्रियायें मानव उत्थान और समाजिक सकारात्मकता में सदैव कारगर सिद्ध होती हैं.
- हमारे संस्थान द्वारा आनलाइन/आफलाइन कराये जाने वाले आध्यात्मिक आयोजनों में हिस्सेदारी का लाभ का देश विदेश के असंख्य लोग उठा रहे हैं. भगवान शिव उनकी कामनायें पूरी करें. हम इसके लिये सदैव प्रार्थनायें करते हैं.
- जो श्रद्धालु अंशदान दे रहे हैं वे उपरोक्त आध्यात्मिक आयोजनों में प्राथमिकता पूर्वक शामिल होने हेतु आग्रह कर सकते हैं.
जो लोग संस्था को अंशदान नही देते वे भी अनुष्ठानों/आयोजनों में शामिल होकर उनका लाभ उठा सकते हैं। - लोगों को उनके आभामंडल, उर्जा चक्र, मानव उर्जा, पंचतत्वों की उर्जा के प्रति सजग करने। उनका उपयोग करके जीवन में सकारात्मकता स्थापित करने हेतु समय समय पर टी.वी. प्रोग्राम मृत्युंजय योग का प्रसारण किया जाता है.
- इसके साथ ही सोसल मीडिया के द्वारा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.
- आभामंडल और उर्जा चक्रों, शरीर की संरचना के आधार पंच तत्व की सक्रियता एवं उनके आध्यात्मिक उपचार हेतु लोगों को एनर्जी रिपोर्ट के रूप में विस्तृत जानकारी भेजी जाती है. जिसके उपयोग से लोग घर बैठे ही सकारात्मक उर्जाओं को प्राप्त कर सकते हैं.
- सभी जानते हैं सकारात्मकता न सिर्फ जीवन का उत्थान करती है बल्कि बेहतर समाज और उत्तम देश का निर्माण भी करती है.
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है
Helpline- +91 9250500800

