Sadhna Test page

साधना एक बड़ा शब्द है

cropped-fb11.jpg

साधना से देवी देवताओं को अपने वश में कर सकते हैं. उन्हें अपने सम्मुख बुलाकर बैठा सकते हैं. उनसे बात कर सकते हैं. उनसे अपनी बात मनवा सकते हैं. अपना और संसार का कल्याण कर सकते हैं. साधना वह जो साधक को दूसरी दुनिया से जोड़ दें. एेसा तब सम्भव है जब साधक का आभामंडल, उर्जा चक्र और कुंडली जाग्रत हों. इनके जागे बिना की गई साधनायें अधुरे परिणाम ही देती हैं. अपने सूक्ष्म शरीर को मंत्रों से जोड़कर की गई साधनायें अचूक होती हैं. आप भी अचूक साधनायें करें. इसके लिये हम सदैव आपके साथ हैं.
तो आइये शुरु करते है दिव्य साधना यात्रा एनर्जी गुरू एवं शिव साधक डा.राकेश आचार्या जी के साथ.
सबका जीवन सिद्ध हो, यही हमारी कामना है.


  1. प्रारब्ध मोचन साधनाः
    बहुत बार देखने में आता है कि अवसर मिलने के बाद भी कुछ लोग परिस्थितियों का लाभ नही उठा पाते। पूजा पाठ, साधनायें भी फल नही दे पातीं। योग्यता क्षमता के बावजूद दूसरों से पिछड़ जाते हैं। उन्हें पारिवारिक सुख या तो मुश्किल से मिलता है या मिलकर भंग हो जाता है। धन और प्रतिष्ठा की स्थितियां बार बार बिगड़ती हैं। समझ में न आने वाले कारण दुखी करते हैं। जैसे भाग्य उनके लिये बना ही नही।
    गहराई से जांचने पर पता चलता है उनके प्रारब्ध दुख दे रहे हैं। इस जनम में जो गलतियां उन्होंने की नहीं, उनका दंड भुगत रहे हैं। एेसे लोगों को प्रारब्ध मोचन साधना कर लेनी चाहिये। ताकि व्यक्तित्व निर्माण व सामाजिक उत्थान के रोड़े हटें और सफलता की राह खुले।
    प्रारब्ध मोचन साधना में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये आगे दिया लिंक यूज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद साधना विधान मिलेगा। साथ ही सिद्धी हेतु गुरूजी साधक की इष्ट, मत्र व जप माला के साथ एनर्जी कनेक्टिविटी स्थापित करेंगे।
    Registration link…   
  2. अप्सरा साधना
  3. समृद्धि साधना
  4. यक्षिणी साधना
  5. कायाकल्प साधना
  6. बाधा मुक्ति साधना
  7. सम्मोहन साधना
  8. लक्षमी साधना
  9. कुबेर साधना
  10. कुंडली जागरण सधना
  11. शिव तत्व जागरण साधना
%d bloggers like this: