बाधा निवारण यंत्र

badha nivaran 2

शक्तिशाली देवी प्रत्यंगिरा की शक्तियां तंत्र बाधा, प्रेत बाधा को जला देने में पूरी तरह सक्षम होती है. साथ ही ये शत्रुओं का विनाश कर देने वाली होती हैं. क्योंकि उसमें इलेक्ट्रिक वायलेट एनर्जी की बहुतायत होती है. ऊपरी बाधा निवारण यंत्र को हमने माता प्रत्यंगिरा की शक्तियों से जोड़कर सिद्ध किया है. इसी कारण यह तंत्र बाधा, प्रेत बाधा, शत्रु बाधा को हटाने में सक्षम बना. साथ ही इसके साथ जुड़े रुद्राक्ष को सुख शांति के लिए सिद्ध किया गया है. क्योंकि प्रायः देखने में आता है कि ऊपरी बाधा के शिकार लोग अशांति और दुख के भी शिकार होते हैं.
विधि: वैसे तो यह यंत्र गले में धारण करते ही बाधा मुक्त करने वाला है. अगर इसे पहनकर रोज 10 मिनट मंत्र जाप किया जाए तो परिणाम बहुत ही उत्साहजनक होते हैं.
*मंत्र: ॐ ऐं ह्रीं श्री प्रत्यंगिरे माम् रक्ष रक्ष मम् शत्रुन भंजय भंजय फें हुं फट् स्वाहा*
हेल्पलाइन: 9250500800
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
शिव शरणं
%d bloggers like this: