सावन में शिव सिद्धि: घर में शिवलिंग जरूर रखें
किंतु कुछ सावधानियां जरूरी
सभी को शिवप्रिया का राम राम।
घर में रखा पारद शिवलिंग समस्याओं को खा जाता है। ठीक उसी तरह जैसे मरकरी दूसरी धातुओं को खा जाता है। यह पारे का नेचर है। सावन में सिद्ध पारद शिवलिंग चमत्कार रच देता है। घर में सिद्ध पारद शिवलिंग जरूर रखना चाहिये।
घर में शिवलिंग हो तो कुछ बातें जरूर ध्यान रखें।
1- शिवलिंग पर जल आदि तरल पदार्थ चढ़ाएं तो उनका निष्कासन नाली में कर दें। जैसे मंदिरों में होता है। उसे न प्रसाद रूप में ग्रहण करें न ही घर में इधर उधर फैलने दें, न ही किसी पेड़ पौधे में डालें।
2- पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाने की जरूरत नही होती। उन्हें सिर्फ कॉटन से साफ कर दिया करें।
3- घर के शिवलिंग की सकारात्मकता बढ़ाने के लिये उसके सामने बैठकर कम से कम 10 मिनट ॐ नमः शिवाय शुभम कुरु शिवाय नमः ॐ मंत्र का जप जरूर करें।
4- शिवलिंग की सकारात्मकता स्वीकारने के लिये उन्हें रोज धन्यवाद दें।
———/———/—–////
सावन साधना हेल्पलाइन- 9999945010