【चीन के वुहान में अभी भी घर घर कोरोना फैला है। लेकिन वहां अब लोग मर नही रहे। इसके लिए अब वे डॉक्टरों के पास नही भागते। कोरोना होने पर दिन में कई बार गर्म पानी, गर्म चाय, गर्म काफी, गर्म दूध, सूप (काढ़ा) आदि पीते हैं। केतली में गर्म पानी भरकर उसकी स्ट्रीम लेते हैं। गरारा करते हैं। ऐसा करने से 4 दिन में कोरोना खत्म हो जाता है। कोरोना पॉजिटिव रोगी द्वारा यह नुस्खा अपनाने के बाद पांचवे दिन जांच कराने पर कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आती है।…एक वायरल वीडियो】
सभी अपनों को राम राम।
दुनिया भर में खौफ का कारण बना कोरोना का अदृश्य राक्षस वायरस सूर्य की तपिश और गर्म पानी से मर जाता है। हम इसकी संभावना पर शुरुआत से बात करते आये हैं। कोरोना के संदिग्ध रोगियों को गर्म पानी बार बार पीने की सलाह हमने हर बार दी है। इससे गले में पहुंचे कोरोना वायरस के विषाणु मर जाते हैं। रोग निष्क्रिय हो जाता है।
इन दिनों वायरल हुए एक वीडियो में इसकी पुष्टि की गई है। वीडियो में सिर्फ आवाज ही है, कोई चेहरा नही। जारी करने वाले ने कहा है कि उसने यह रिकॉर्डिंग चीनियों से छिपाकर की है। हमारे पास कुछ साधकों ने यह वीडियो भेजा। वीडियो की आंतरिक सच्चाई से हम वाकिफ नही हैं। किंतु उसमें कही गयी बातें विचार करने योग्य हैं। इसलिये उन्हें आजमाया जाना चाहिये।
आवाज रिकार्ड करने वाले ने बताया है कि वह चीन के वुहान शहर में रहने वाला एक भारतीय है। वहां कपड़े के व्यवसाय से जुड़ा है। उसके मुताबिक वुहान में अभी भी घर घर कोरोना फैला है। लेकिन वहां अब लोग इससे मर नही रहे। इसके लिए अब वे डॉक्टरों के पास नही भागते। कोरोना होने पर वे दिन में कई बार गर्म पानी, गर्म चाय, गर्म काफी, गर्म दूध, गर्म सूप (काढ़ा) आदि पीते हैं। केतली में गर्म पानी भरकर उसकी स्ट्रीम लेते हैं। गरारा करते हैं। ऐसा करने से 4 दिन में कोरोना खत्म हो जाता है। कोरोना पॉजिटिव रोगी द्वारा यह नुस्खा अपनाने के बाद पांचवे दिन जांच कराने पर कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आती है।
हमें इस नुस्खे को आजमाना चाहिये। इसमें कोई हानि नही। कोरोना होने या उसकी आशंका होने पर रोगी को हर घण्टे 4 घूंट गर्म पानी पिलाएं। हर 3 घण्टे में स्ट्रीम दें। हर 3 घण्टे में गरारा कराएं। पाएंगे कि सर्दी जुकाम की तरह कोरोना कंट्रोल हुआ।
कोरोना के विषाणु कमजोर होते हैं। वे उच्चताप बर्दास्त नही कर पाते। 26 डिग्री से ऊपर गर्म पानी से मर जाते हैं। वे 4 दिन तक गले में ही रहते हैं। वहीं खत्म कर लिया जाए तो कोरोना से जान नही जाती।
उक्त नुस्खे के साथ जो भी उपलब्ध हों वे डॉक्टरी इलाज भी करें। सोसल डिस्टेंसिंग सहित सभी सरकारी सलाहों का पालन करें। वे सबके हित के लिये हैं।
सबका जीवन सुखी हो,
यही हमारी कामना है।
शिव शरणं!