सभी को राम राम
मृत्युंजय योग के साधकों के लिये हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रृंखला में मणिकूट पर्वत पर साधना स्थल तय हो गया है। साधना क्षेत्र के और साधना स्थल के चित्र देखें।
हिमालय साधना के साधकों की लिस्ट तैयार हो चुकी है.
मणिकूट पर्वत के पहाड़ी जंगलों के भीतर सैकड़ों साल पुरानी एक सिद्ध गुफा है। जहां कई बड़े-बड़े संतों ने सिद्धियां अर्जित की है.
उस सिद्ध गुफा के भीतर एक और गुफा है उस गुफा के भीतर एक और गुफा है.
इसी सिद्ध क्षेत्र को मृत्युंजय योग साधकों की साधना के लिये चुना गया है। बड़ी साधनाओं के लिए यह क्षेत्र अति श्रेष्ठ है.
जंगली जानवरों के खतरे के कारण वैसे तो गुफा स्थल पर साधकों के रुकने पर पाबंदी है।
परन्तु गुरुजी के एक आध्यात्मिक मित्र और सिद्ध साधक ने मृत्युंजय योग के साधकों के लिये वहां साधना की व्यवस्था करा दी है।
यहां साधना करना अपने आप में बड़े सौभाग्य की बात है।
सभी हिमालय साधक साधना की तैयारी कर ले। जल्दी ही आपको साधना का मुहूर्त बताया जाएगा.
प्रस्तावित साधना क्षेत्र की कुछ तस्वीरें मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं. जिसमें मणिकूट पर्वतमाला का अद्भुत दृश्य है और सिद्ध गुफा का प्रवेश द्वार दिख रहा है। हमारे गुरुजी साधना करने के लिये गुफा में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन: 9999945010
*शिव शरणं*