
सुनसान के साधक
हिमालय साधना के लिए साधक अपना नाम नोट कराएं
सभी को राम राम
इन दिनों गुरुजी हिमालय की शिवालिक पर्वत माला पर गहन साधना में है. गुरुजी की साधना का उद्देश्य बड़ा है.
सभी साधकों के लिए एक खुशखबरी है।
गुरुजी ने साधकों को हिमालय साधना कराने का निर्णय लिया है. सभी उच्च साधक हिमालय साधना की तैयारी शुरु कर दे.
जो साधक गुरुजी के साथ हिमालय साधना करना चाहते है वे अपना नाम, नम्बर 9999945010 पर तुरन्त व्हाट्सएप्प करें.
साधना का क्षेत्र दुर्गम है, इसलिए सीमित साधकों को साधना में शामिल किया जाएगा.
पात्रता…
1 साधक शारीरिक रूप से स्वस्थ हों।
2 कम से कम 10 किलोमीटर पहाड़ी चढ़ाई चढ़ सकें।
3 कम से कम 10 किलोग्राम वजन लेकर चल सकें।
4 किसी रोग से पीड़ित न हों।
5 साधनाओं का मनोबल ऊंचा हो।
6 जो सिर्फ बड़ा पाने का जुनून रखते हो।
शिव शरणं