साधक बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये अगले 7 दिन तक एनर्जी बॉल भेजें
सभी को शिवप्रिया का
राम राम
देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को बहुत सारी विपदाओं का सामना करना पड़ रहा है । भगवान शिव उन सभी लोगों को शक्ति दें और अपनी कृपा उनपर बनाएँ यही मेरी कामना है ।
बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु सभी साधकों से request है की अगले 7 दिन तक एनर्जी बॉल भेज कर सहायता करें और अपने अपने स्तर पर अन्य जिस भी प्रकार की सहायता पहुँचा पाएँ वो भी ज़रूर करें ।
अपनी सहायता भेजने के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष को चुन सकते हैं।
बाढ़ पीड़ितों की दैवीय सहायता हेतु एनर्जी बॉल प्रक्षेपित करने की विधि नीचे देखें।
अमृत संजीवनी साधना के तुरंत बाद आपको निम्नलिखित विधि से एनर्जी बॉल भेजनी है ।
शिव गुरु से आग्रह- हे शिव आप मेरे गुरु हैं मैं आपकी शिष्या हूँ ।आपको साक्षी बनाकर , बाढ़ पीड़ितों की दैवीय सहायता हेतु एनर्जी बॉल प्रक्षेपित कर रही हूँ इसकी सफलता के लिये दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें।
आपका धन्यवाद!
उसके बाद
दोनों हाथों को दुआ मांगने की मुद्रा में उठाएं और दिव्य ऊर्जा से आग्रह करें- हे संजीवनी शक्ति शिव कृपा से मेरे हाथों में आ जाएं मैं आपको ब्रह्मांड में प्रक्षेपित कर रही हूँ वहां से अनन्त गुना विस्तारित होकर बाढ़ पीड़ितों के पास जाएं, उनकी ऊर्जा को उपचारित करके उन्हें तन से मन से धन से सक्षम बनाएं उनके जीवन की पुनर्स्थापना करें उन्हें दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें, शिव कृपा प्रदान करें।
आपका धन्यवाद!
उसके बाद
ॐ ह्रौं जूं सः सर्व जनम पालय पालय सः जूं ह्रौं ॐ
मन्त्र का मानसिक जप करें, कुछ ही क्षणों में दुआ की तरह उठे हाथों में कुछ भारी पन लगेगा या उनमें वाइब्रेशन या गर्माहट या ठंढक का अहसास होगा। तब हाथों को झटके के साथ सिर के ऊपर उठाते हुए पीछे की तरफ उछाल दें, जैसे हथेलियों पर रखे किसी बॉल को पीछे उछाल दिया हो।
आप के द्वारा ब्रह्मांड में उछाली गयी ये संजीवनी शक्ति अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगी।
ख़ुश रहिए और मुस्कुराते रहिए
Stay blessed
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है