सभी अपनों को राम राम।
कुछ लोगों ने पूछा है कि जो साधक अप्सरा या यक्षिणी साधना नही कर रहे हैं, वे ग्रहण के समय किस मन्त्र का जप करें।
चंद्र ग्रहण के दौरान आज रात 1.30 से 4.30 तक मन्त्र जप का अवसर रहेगा।
जो लोग अप्सरा या यक्षिणी साधना नही कर रहे वे नीचे दिये मन्त्र का 3 माला जप करें।
ॐ नमः शिवाय शुभम कुरु शिवाय नमः ॐ
ग्रहण के दौरान जप से मन्त्र सिद्ध होकर जीवन से अशुभता को हटाता है। दुख खत्म होते हैं, सुखों की स्थापना सुनिश्चित होती है।
जो लोग अप्सरा या यक्षिणी साधना कर रहे हैं वे ग्रहण के दौरान समय मिले तो इसे भी जप सकते हैं।
शिव शरणं