महासाधना गुरू पूर्णिमा के दिन से बंद हो जाएगी.
अब देव-मानव निर्माण
सभी अपनों को राम राम
इस गुरू पूर्णिमा पर आपको अमृत संजीवनी साधना के रूप में एक अनमोल भेंट मिलने जा रही है. 15 मिनट की यह साधना देव-मानवों का निर्माण करने में सक्षम है.
किसको करनी चाहिये अमृत संजीवनी साधना…
1. जो देव-मानव बनने की इच्छा रखते हैं.
2. जो खुद सुखी रहते हुए दूसरों को भी सुख देना चाहते हैं.
3. जो तन, मन से स्वस्थ और सर्वोत्तम बनना चाहते हैं.
4. जो संसारिक भोग सुख के साथ मोक्ष चाहते हैं.
4. जो सबके प्रिय बनकर रहना चाहते हैं.
5. जो कर्मयोग का सुख चाहते हैं.
6. जो सम्मान सुख चाहते हैं.
7. जो लक्ष्मी सुख चाहते हैं.
8. जो कुंडली सुख चाहते हैं.
9. जो सौभाग्य सुख चाहते हैं.
10.जो जिंदादिली के साथ जीवन जीना चाहते हैं.
अगले जीवन की रचना की तैयारी में मेरी साधनायें अब निजता की तरफ बढ़ रही हैं. कुछ प्रायश्चित, कुछ त्याग, कुछ एकाकीपन और ढेर सारी विरक्ति.
एेसे में महासाधना के लिये समय दे पाना कठिन हो रहा है.
पूरी दुनिया में लाखों लोग महासाधना का लाभ उठा रहे हैं. उन्हें अचानक बीच में नही छोड़ा जा सकता.
इसलिये शिवप्रिया जी से मैने इस बारे में आग्रह किया था.
वे लम्बे समय से मृत संजीवनी साधना पर अनुसंधान कर रही हैं. हलांकि उच्च अध्यायन और उच्च साधनाओं में व्यस्तता के कारण उनके पास समय की बहुत कमी बनी रहती है. फिर भी वे महासाधना बंद होने पर उसकी जगह अमृत संजीवनी साधना कराने पर सहमत हो गई हैं.
महासाधना गुरू पूर्णिमा के दिन से बंद हो जाएगी.
उसके अगले दिन अर्थात् सावन के प्रथम दिन से अमृत संजीवनी साधना आरम्भ हो जाएगी. शिवप्रिया जी द्वारा बताया अमृत संजीवनी साधना का विधान मै आगे बताउंगा. मेरा विश्वास है कि लोगों के लिये यह साधना सरल होते हुए भी महासाधना से अधिक फलदायी सिद्ध होगी. क्योंकि शिवप्रिया जी इसमें मृत संजीवनी मुद्रा विज्ञान का उपयोग करा रही हैं.
पोस्ट के साथ दिया शिवप्रिया जी का फोटो डाउनलोड करके प्रिंट करा लें. इसी के जरिये अमृत संजीवनी साधना की कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. शिवप्रिया जी अमृत सी असरदार संजीवनी उर्जा के विशाल ग्रिड संकलित करेंगी.
यह उर्जा देव मानव का निर्माण करने में सक्षम होती है.
इसी संजीवनी उर्जा से जीवन चलता है. यही उर्जा तन,मन,धन के सभी सुखों का निर्धारण करती है. अमृत संजीवनी साधना करने वाले उन्हीं उर्जा ग्रिड से अनंत उर्जायें प्राप्त करेंगे.
उर्जा ग्रिड से कनेक्ट होने के लिये यह फोटो अनिवार्य रहेगा.
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.