*यह यंत्र अभेद्य सुरक्षा कवच प्रदान करता है*
महामृत्यंजय यंत्र अकाल मृत्यु के भय को दूर करता है तथा रोग को दूर करके व्यक्ति को दिर्घायु का वरदान देता है. शास्त्रों में महामृत्युंजय यंत्र को उच्च स्थान प्राप्त है. यह यंत्र अभेद्य कवच के समान कार्य करता है. अकालमृत्यु से मुक्ति दिलाता यह यंत्र बीमारी में अथवा दुर्घटना इत्यादि से बचाव करता है. महामृत्यंजय यंत्र समस्त प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक कष्टों का नाश करता है. महामृत्युंजय यंत्र स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ धन, यश, बुद्धि, विद्या को प्रदान करने वाला होता है.
महामृत्युंजय यंत्र भगवान मृत्युंजय यानी शिव से सम्बन्धित है. शिव अनेक रूप धारण करने वाले हैं वे आरोग्य के देवता भी हैं. अपने भक्तों को आरोग्य तथा दीर्घायु प्रदान करने वाले हैं. महामृत्युंजय यंत्र अभेद्य कवच है, बीमारी की अवस्था में एवं दुर्घटना इत्यादि से मृत्यु के भय को नष्ट करता है यह शारीरिक पीड़ा को ही नहीं बल्कि मानसिक पीड़ा को भी नष्ट करता है.
विधि: इसे अपने घर के पूजा घर में स्थापित करें और रोज यंत्र को प्रणाम करें यंत्र से अभेद सुरक्षा की कामना करें।
कहे: हे शिव ! आप मेरे गुरु है मै आपका शिष्य हूँ मुझ शिष्य पर दया करें. मुझे और मेरे परिवार जानो को अभेद सुरक्षा प्रदान करें. आपका धन्यवाद हैं। फिर *ऊं ह्रौं जूं सः* मंत्र का 10 मिंट जाप करें।
हेल्पलाइन: 9250500800
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है
शिव शरणं