केदारनाथ धाम में ऋषि मुनि , देवी देवता भी शिवार्चन से अपनी बिगड़ी बना लेने की लालसा रखते हैं
कुछ शिव भक्तों ने पूछा है कि केदारनाथ जी में शिव अर्चना के लाभ क्या हैं?
भगवान केदारनाथ में शिव अर्चना के लाभ अनन्त हैं, उन्हें कहकर बता पाना किसी के लिये संभव नही, क्योकि मनुष्य सिर्फ भौतिक जगत में फलित हो रहे लाभ ही देख पाता है। जबकि इसके लाभ परा जगत और जन्म जन्मांतर तक भी प्रभावी रहते हैं।
बस इतना समझ लीजिये कि ऋषि मुनि और देवी देवता भी उस ज्योतिर्लिंग पर शिवार्चन करके अपनी बिगड़ी बनाने की लालसा रखते हैं।
उच्च साधनाओं में लीन रहने वाले ऋषि मुनि सिद्धियों के लिये शास्त्र काल से केदारधाम की पूजा अर्चना के प्रति लालायित रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता था कि यह आदि स्थान अनंत ऊर्जाओं का स्रोत है, ज्योतिर्लिंग के रूप में भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी भी यहां मौजूद शिव ऊर्जाओं का आदि अंत न खोज पाए। यहां की विशाल ऊर्जाओं के साथ जुड़कर अपनी ऊर्जाओं को सिद्धियों के लिये सुगम किया जा सकता है।
शिव शरणं
जो साधक, शिव शिष्य केदारनाथ धाम में अपने लिये शिव अर्चना कराने के इच्छुक हों वे मृत्युंजय योग हेल्पलाइन नम्बर 9250500800 पर वट्सअप
के द्वारा तत्काल अपना संकल्प भेजें।
संकल्प हेतु जानकारी…
नाम
वैवाहिक हैं तो जीवनसाथी का नाम
माता, पिता का नाम
दादा दादी का नाम
नाना नानी का नाम
गोत्र का नाम
केदार धाम में शिव अर्चना कराने की अपनी मनोकामना लिखें